कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. अजीज कुरैशी का आज निधन हो गया। वह यूपी समेत उत्तराखंड और मिजोरम के भी राज्यपाल रह चुके थे।
यूपी के पूर्व गवर्नर व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. अजीज कुरैशी का आज निधन हो गया। वह यूपी समेत उत्तराखंड और मिजोरम के भी राज्यपाल रह चुके थे। बता दें, डॉ. अजीज कुरैशी लंबे समय से बीमार चल रहें थे। और सेहत खराब होने की वजह से वह पिछले कुछ दिनों से भोपाल के एक प्राईवेट अस्पताल में भर्ती थे। और इलाज के दौरान ही उन्होंने आज अस्पताल में अंतिम सांस ली।
डॉ. अजीज कुरैशी का जन्म 24 अप्रैल 1940 को भोपाल में हुआ था। साल 1984 में वह एमपी के सतना लोकसभा सीट से सांसद चुने गए थे। कुरैशी एमपी कांग्रेस इलेक्शन कमेटी के सचिव, भारतीय युवा कांग्रेस के संस्थापक सदस्य भी थे। इन सब के अलावा 1973 में वह मध्यप्रदेश सरकार के अलग-अलग विभागों में मंत्री भी रहे थे। तत्कालीन एमपी सरकार ने 24 जनवरी 2020 को उन्हें मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी का अध्यक्ष भी नियुक्त किया था। आज जनाजे की नमाज के बाद रात 8ः30 बजे सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। डॉ. कुरैशी ने अपनी राजनीतिक पारी में एमपी के साथ-साथ यूपी में भी तीखे तेवरों के साथ मौजूदगी दिखाई। कांग्रेस की ओर से उत्तराखंड के राज्यपाल चुने गए। साथ ही वह यूपी में भी राज्यपाल रहे हैं।