दिवंगत राष्ट्रपति अब्दुल कलाम साहब की 91वीं जयंती की जयंती है जिसे सुधा सोसाइटी ने ए1 ब्लॉक साउथ सिटी 2 में ओपन स्कूल, मैं स्कूल के बच्चों और कार्यकर्ताओं के साथ मनाया गया ।श्री मति डिप्टी गोयल जो सुधा की अध्यक्ष है उन्होंने बताया कि इस दिन पर राष्ट्रीय छात्र दिवस के रूप में कोरस गायन ,राष्ट्रीय गीत और देश भक्ति की कविताएँ, व्यायाम योग और अन्य गतिविधियाँ, हमारे दिवंगत राष्ट्रपति के सम्मान के प्रतीक के रूप में की गयी । हमारे इन युवा छात्रों को जिनके कंधों पर हमारी मातृभूमि भारत की जिम्मेदारी है ऐक योग्य नागरिक बनने की प्रेरणा ली । सुधा के चैरमन गोपाल कृष्ण भटनागर ने बताया किवर्ल्ड स्टूडेंट्स डे’ हर साल आज 15 अक्टूबर के दिन मनाया जाता है. ये दिन भारत के पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइल मैन, भारत रत्न स्वर्गीय डॉ. ए.पी.जे अब्दुल कलाम की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. ये दिन सभी विद्यार्थियों के लिए बेहद खास होता है सुधा सोसाइटी के स्कूली छात्रों की संख्या लगभग सत्तर है जो शैक्षिक शिक्षाशास्त्र के हमारे विशेष सुधा मॉड्यूल के तहत मुफ्त स्वैच्छिक आधार पर अध्ययन करते हैं और हमारे छह संकाय सदस्य दीप्ति गोयल सुधा सोसाइटी फाउंडेशन की अध्यक्ष पूजा भारद्वाज डेज़ी सिंह संगीता, अजय कुमार गोयल सुधा सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल दत्ता जो भी स्वैच्छिक आधार पर सभी काम करते हैं, हमारे विशिष्ट अतिथि गोविंद राम जी निवासी मेफील्ड गार्डन गुड़गांव और श्रीमती स्नेह लता मालिबू शहर गुड़गांव की रहने वाली, एक सामाजिक संस्था के साथ भाग लेते हैं। इस अवसर पर कार्यकर्ता। मेहमानों ने स्वेच्छा से हमारे युवा और गतिशील छात्रों को लगभग 50 टी शर्ट पीले रंग की वितरित की। यह वाकई काबिले तारीफ है इसके अलावा, स्कूल के प्रत्येक छात्र को पहचान पत्र भी जारी किए गए
यह बड़े गर्व की बात है कि 15 अक्टूबर :
#gurgaonnews #haryananews
#breakingnews #todaynews
#thegroundnews
Thank you very much for sharing, I learned a lot from your article. Very cool. Thanks.