ताज़ा पॉलिटिक्स राष्ट्रीय

यमुना एक्सप्रेस वे पर एक बार फिर से बढ़ने वाला है टोल

यमुना एक्सप्रेस वे पर इसी महीने टोल दरें बढ़ सकती हैं. करीब 50 पैसे प्रति किमी टोल दरों को बढ़ाने का प्रस्ताव यमुना एक्सप्रेस वे प्रबंधन ने यमुना अथारिटी को दिया है. यह प्रस्ताव अथारिटी की पिछली बैठक में ही रखा गया था, लेकिन सहमति नहीं बनाने की वजह से अथारिटी ने कंपनी से रिपोर्ट मांगी है. अब 26 फरवरी को होने वाली अगली बैठक में इस पर विचार किया जाएगा.

दिल्ली से आगरा की ओर कार से सफर करने वालों के लिए एक बुरी खबर है. यमुना एक्सप्रेस वे पर एक बार फिर से टोल दरें बढ़ने वाली हैं. संभावना है कि टोल दरों में बढोत्तरी 50 पैसे प्रति किमी के हिसाब से किया जाएगा. इस संबंध में एक्सप्रेस वे प्रबंधन ने यमुना प्रधिकरण को प्रस्ताव भेजा था. उस समय तो बोर्ड में सहमति नहीं बनी थी, लेकिन अब यमुना प्राधिकरण ने इस संबंध में रिपोर्ट मांग ली है. इस महीने 26 फरवरी को प्राधिकरण की होने वाली अगली बोर्ड बैठक में इस रिपोर्ट पर चर्चा होगी.

 बैठक में इस पर फैसला भी ले लिया जाएगा. यमुना प्राधिकरण से मिली जानकारी के मुताबिक यमुना एक्सप्रेस वे प्रबंधन ने पिछले दिनों टोल दरों की समीक्षा की मांग की थी. यही नहीं, यमुना प्राधिकरण की पिछली बोर्ड बैठक में टोल दरें बढ़ाने का प्रस्ताव भी दिया था. हालांकि उस समय बोर्ड के ज्यादातर सदस्यों ने इस प्रस्ताव पर सहमति नहीं दी. ऐसे में यमुना प्राधिकरण ने एक्सप्रेस वे प्रबंधन यानी जेपी इंफ्रा कंपनी से रिपोर्ट मांगी है.

प्राधिकरण ने मांगी रिपोर्ट

इसमें प्राधिकरण ने कंपनी से कुछ सवाल पूछे हैं. इसमें प्राधिकरण ने पूछा है कि मौजूदा टोल दरों से 36 साल के अंदर पूरी लागत निकल पाएगी या नहीं? यदि नहीं तो एक्सप्रेस वे के निर्माण के वक्त कितने वाहनों के गुजरने का आंकलन किया गया था? इसी के साथ बोर्ड ने यह भी पूछा है कि जल्द ही यहां एयरपोर्ट शुरू होने वाला है, इसके बाद वाहनों की संख्या कितनी और बढ़ने का अनुमान है और इससे कंपनी को कितना अतिरिक्त आया होगा?

सूत्रों के मुताबिक इन बिंदुओं पर कंपनी की ओर से जवाब आने के बाद अगली बोर्ड बैठक में दोबारा से चर्चा होगी और फिर कोई फैसला लिया जाएगा. यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह के मुताबिक अभी तक यमुना एक्सप्रेस वे पर टोल दरों को बढ़ाने के संबंध में फैसला तो नहीं हुआ है, लेकिन यह मुद्दा पिछली बोर्ड बैठक में रखा गया था. इस संबंध में एक्सप्रेस वे प्रबंधन से रिपोर्ट मांगी है और इस रिपोर्ट पर अगली बैठक में चर्चा होगी. इसमें तय किया जाएगा कि टोल दरों को बढाना है कि नहीं. यदि बढ़ाना है तो कितना?

ये है प्रस्ताव

यमुना प्राधिकरण को दिए प्रस्ताव में एक्सप्रेस वे प्रबंधन ने करीब 50 पैसे प्रति किमी टोल वृद्धि का प्रस्ताव किया है. इसमें बताया गया है कि अभी तक दो पहिया वाहनों के लिए 1.25 रुपये प्रति किमी टोल लिया जा रहा है. इसे 1.50 रुपये करने का प्रस्ताव है. इसी प्रकार कार-जीप के लिए 2.50 रुपये से बढ़ाकर 2.95 रुपये टोल वसूली का प्रस्ताव है. वहीं हल्के व्यावसायिक वाहन से 3.90 रुपये की जगह 4.60 रुपये और बस-ट्रक से 7.85 की जगह 9.35 रुपये टोल वसूली की बात कही गई है. इसी क्रम में भारी वाहन बहुधुरीय के लिए 11.90 से बढ़ाकर 14.25 रुपये और सात धुरीय सेअधिक बड़े वाहनों से 15.40 की जगह 18.35 रुपये प्रति किमी टोल वसूली का प्रस्ताव है.

You may also like