गुरुग्राम। मानेसर नगर निगम में नवनियुक्त आयुक्त यशपाल यादव से शिष्टाचार भेंट करने सरपंच सुंदर लाल यादव उनके कार्यालय पहुंचे। इस दौरान मानेसर निगम क्षेत्र में आ रही समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान एमडी फिलबी रियल एस्टेट संजय यादव भी मौजूद रहे।आयुक्त यशपाल यादव का स्वागत करते हुए सरपंच सुंदर लाल ने कहा कि मानेसर नगर निगम में ग्रामीण क्षेत्र ज्यादा है। ऐसे में पंचायत से निगम में शामिल हुए गांवों में विकास के काम समय से हों, इस पर हम सबको मिलकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि मानेसर क्षेत्र विधायक सत्यप्रकाश जरावता के नेतृत्व और मार्गदर्शन में अपना विकास चाहता है। वर्षों से यहां पर उपेक्षाओं के चलते क्षेत्र में विकास के काम हुए। पिछले 8 वर्षों में मनोहर सरकार में यहां विकास ने रफ्तार पकड़ी है। उन्होंने निगमायुक्त से उम्मीद जताई कि वे मानेसर निगम क्षेत्र में अपनी क्षमता से ज्यादा काम कराकर ग्रामीणों को भी विकास के मार्ग पर लेकर चलें। गुरुग्राम के लिए यह अच्छा है कि यहां पर दो नगर निगम काम कर रहे हैं। एक निगम में ज्यादातर शहरी क्षेत्र है और एक में ग्रामीण क्षेत्र। इसलिए जिले की काफी बड़ी आबादी का विकास दोनों निगमों से जुड़ा है। आयुक्त यशपाल यादव ने कहा कि गुरुग्राम, मानेसर उनके लिए कोई नया नहीं है। इससे पहले भी वे यहीं पर कार्यरत थे। इसलिए वे समस्याओं को भी बारीकी से जानते हैं और समाधान भी वे करेंगेे। उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों से अपील की है कि अपने आसपास सफाई का विशेष ध्यान रखें। जब हम अपने घर व आसपास से इसकी शुरुआत करेंगे तो अपने क्षेत्र को स्वच्छ बना सकेंगे।