ताज़ा स्पेशल

भौंडसी के ब्रह्माकुमारीज सेवा केंद्र का 7वां स्थापना दिवस मनाया गया धूमधाम से

गुरुग्राम, जिले के भौंडसी गांव स्थित धार्मिक संस्था ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय ने अपना 7वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया, जिसमें ब्रह्माकुमारीज की सदस्य व क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। केंद्र प्रभारी बीके बबीता ने बताया कि आयोजन में मुख्य अतिथि के रुप में समाजसेवी बलराज, शिक्षाविद् श्याम जी, यश जी, तेजपाल, योगगुरु जगदीश, समाजसेवी लेखराज, उद्यमी राकेश, आरएसएस के प्रदीप, तरुण, रेखा शर्मा, बीनू चाहर आदि भी शामिल हुई। ब्रह्माकुमारीज की वरिष्ठ सदस्य बीके सुदेश ने कहा कि संस्था मानवता के प्रति पूरी तरह से समर्पित है। संस्था का सदैव यही प्रयास रहा है कि सकारात्मकता को अपने जीवन में स्थान दिया जाए और नकारात्मकता को अपने जीवन से दूर ही रखा जाए। उन्होंने कार्यक्रम में शामिल लोगों से आग्रह किया कि वे आद्यात्मिकता को अपनाएं और नियमित रुप से मेडिटेशन भी करें। इससे शरीर स्वस्थ रहेगा और आचार-विचार भी बेहतर रहेंगे। कार्यक्रम में शामिल समाजसेवियों ने ब्रह्माकुमारीज के सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि संस्था के इन कार्यों से ग्रामीणों की जिंदगी ही बदल गई है। कार्यक्रम को सफल बनाने में केंद्र प्रभारी बीके बबीता, बीके शिवनारायण तथा आस-पास के केंद्रों की प्रभारियों का भी बड़ा सहयोग रहा।

1 Comment

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like