ताज़ा पॉलिटिक्स स्पेशल

भारत सेवा प्रतिष्ठान एवं ओल्ड फरीदाबाद मार्केट एसोसिएशन द्वारा पर्यावरण जागरूकता रैली का आयोजन

फरीदाबाद, भारत सेवा प्रतिष्ठान एवं ओल्ड फरीदाबाद मार्केट एसोसिएशन द्वारा पर्यायवरण जागरूकता रैली का आयोजन ओल्ड फरीदाबाद मैन मार्किट मे किया गया। रैली में भारी संख्या में लोगो ने भाग लिया। ‘पोलीथीन का उपयोग बंद करो’ ‘जल ही जीवन है तथा कूडा कूड़ेदान मे डालो’ आदि नारो के साथ चुन्नीलाल चोपड़ा, दिनेश छाबड़ा, टोनी पहलवान, कार्यक्रम संयोजक अरुण वालिया, अरविंद गुप्ता, जगदीश सिंह, सुरेश गुप्ता,  सचिन शर्मा मार्केट प्रधान, बोधराज मक्कड़, रवि डूडेजा, जगदीश सैनी, नरेश गोयल, प्रमोद शर्मा, हेमा ठाकुर ने जनजागरण के लिए पदयात्रा की। इस मौके पर अरुण वालिया एवं टोनी पहलवान ने कहा कि कुदरत के साथ बदसलूकी करके इंसान खुद के साथ बदसलूकी कर रहा है और खुद को बर्बाद कर रहा है। उन्होंने कहा कि मनुष्य प्रकृति के सौंदर्य को भोगने के स्थान पर उसके उदारता का लाभ उठाकर उसके संसाधनों को बेरहमी से लूट रहा है और खाली कर रहा है। लेकिन हम इसी प्रकार लोगों को जागरूक कर पर्यावरण को बचाने का हर संभव प्रयास करते रहेंगे। इस मौके पर चुन्नीलाल चोपड़ा एवं दिनेश छाबड़ा ने कहा कि दुनिया भर में प्रदूषण का स्तर इस कदर बढ़ चुका है कि सांस लेना मुश्किल होता जा रहा है अगर इसी प्रकार चलता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब प्रदूषण समाज का जरूरी हिस्सा बन जाएगा। लेकिन अगर हम ज्यादा पेड़ लगाएं प्लास्टिक को ना कहें वाहनों को स्विच ऑफ करें कचरे को कम से कम करें और रीसायकल में सहयोग दें तो पर्यावरण को बचाया जा सकता है और पर्यावरण को स्वच्छ  किया जा सकता है। अंत में टोनी पहलवान ने सभी लोगों से आवाहन करते हुए कहा कि अगर वह अपने आसपास लोगों को जागरूक करने के लिए पर्यावरण जागरूकता रैली का आयोजन करवाना चाहते हैं तो हम से अवश्य संपर्क करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like