फरीदाबाद, । सोमवार को वार्ड नं. 25 से पार्षद पद के भावी उम्मीदवार धनंजय झा के नेतृत्व में नगर-निगम चुनावो को लेकर अहम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना ने शिरकत की। उनके साथ इस मौके पर जिला महासचिव भीम यादव, साउथ जोन के व्यपार सैल अध्यक्ष अमन गोयल एवं संदीप राव मौजूद रहे। इस मौके पर धनंजय झा ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नीतियो से प्रभावित होकर लोग लगातार आम आदमी पार्टी का दामन थाम रहे है जिससे लगातार पार्टी का विस्तार हो रहा है और इसी विश्वास पर कार्यक्रता नगर निगम चुनावों में जीत को पार्टी की झोली में डालेंगे। धर्मबीर भड़ाना ने उन्होने नगर निगम चुनावों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हमारा प्रयास होगा कि मजबूत प्रत्याशियों को मैदान में उतारा जाए, जो जीत पार्टी की झोली में डाल सके। इन चुनावों के साथ-साथ आम आदमी पार्टी पूरे हरियाणा में तैयारी कर रही है और कार्यकर्ताओं को पार्टी से जोडऩे का प्रयास किया जा रहा है।
बेटियों पर हो रहे अत्याचारो बेटियों पर हो रहे अत्याचारो को लेकर कहा कि भाजपा राज में बेटियां बिल्कुल सुरक्षित नहीं हैं। एक तरफ तो भाजपा सरकार कहती है कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ वहीं दूसरी तरफ बेटियोंंं पर हो रहे अत्याचारो में भाजपा नेताओं का नाम सामने आ रहा हैं। लेकिन, भाजपा सरकार चाहे कितनी भी कोशिश कर अपने काले कारनामे छूपाने की पर, आम आदमी पार्टी चुप नहीं बैठेगी और लोगो को इंसाफ दिलाकर रहेगी। इस मौके पर सुन्दर चौधरी, प्रलाद शर्मा, वाई.ए.एन. झा, गोपाल राव, दिनेश मिश्रा, कमलेश गुप्ता, अबदुल खान, राजा राम, अमन उल्ला खान, देवेन्द्र मंडल, जय गोविन्द सिंह, विमलेश कुमार, दुग्गल सिंह, देवी प्रसाद, अखलेश तिवारी एवं अन्य मौजूद रहे।