ताज़ा राष्ट्रीय स्पेशल

बाल मजदूरी करते 7 नाबालिग बच्चों का किया रेस्क्यू।

तावडू, डालसा से सह सचिव कविता यादव के आदेशअनुसार तावडू शहर में शुक्रवार को शक्ति वाहिनी (एम डी डी ऑफ इंडिया) और स्टेट क्राइम ब्रांच टीम तथा शहर पुलिस की मदद से नाबालिग 7 बच्चों का रेस्क्यू किया। जिसमें बच्चे अलग अलग दुकानों पर मोटर मकेनिक, बाईक रिपेयरिंग, ट्रक बाड़ी इलेक्ट्रीशियन इत्यादि दुकानों पर काम करते हुए पाए गए। सभी बच्चों को दुकानों से रेस्क्यू कर बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया। बाल कल्याण समिति के सदस्य ममता सिंह ने बताया कि रेस्क्यू अभियान चलाया गया, जिसमें बाल मजदूरी करते हुए 7 बच्चों को आजाद कराया है। जबरदस्ती काम करवाने वाले माता पिता एवम् दुकानदारों के खिलाफ शिकायत देने के लिए चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर फोन करने के लिए कहा। वहीं घरवालों को भी बच्चों से बाल मजदूरी न कराने की चेतावनी दी। रेस्क्यू के दौरान मानव तस्करी निरोधक इकाई से इंचार्ज कुलदीप शर्मा, हेड कांस्टेबल धर्मपाल, असविंदर, बाल संरक्षण इकाई से इमरान, शक्ति वाहिनी टीम से नरेश व मीनू मौजूद रहे।

1 Comment
  1. Greetrafe 3 days ago

    priligy precio Louis first 3 D cancer treatment planning center

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like