गुरुग्राम। उपायुक्त गुरुग्राम निशांत कुमार यादव के दिशा-निर्देशन एवं सचिव विकास कुमार के मार्गदर्शन में जिला रेडक्रॉस सोसायटी के साथ एक उड़ान संस्था व सतवा पूरन संस्था ने मेंटल हेल्थ अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजित किया। आठ साल से 16 साल तक के बच्चों के लिए आयोजित इस दो दिवसीय कार्यक्रम में उन्हें जागरुक किया जा रहा है। इस अवसर पर पेंटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। योगा भी सिखाया और सांस्कृतिक कार्यक्रम कराए गए। जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव विकास कुमार का मानना है कि 16 साल तक के बच्चों का इस उम्र में मानसिक ख्याल बहुत जरूरी है। हर माता-पिता को भी इस उम्र के बच्चों पर विशेष ध्यान देना चाहिए। बच्चों के साथ उन्होंने युवाओं के लिए भी मानसिक संतुलन सही रखने का संदेश दिया। देवर्षि सचान संस्थापक सत्वापूर्ण पैरा एथलीट एवम समाज सेवी ने कहा कि बच्चों का मानसिक स्तर सही रखना उनके भविष्य के लिए सही है। इस अवसर पर एक उड़ान की संस्थापिका कल्याणी सचान ने कहा कि भारतीय लोग अब मानसिक स्वास्थ्य को लेकर कहीं अधिक जागरूक हो गए हैं और समाधान के लिए मदद ले रहे हैं। इनमें युवाओं की संख्या बढ़ी है। रैडक्रास सोसायटी गुरुग्राम टीम एवं एक उड़ान संस्था की टीम ने विशेष योगदान दिया।
1 Comment