फरीदाबाद, मुख्यमंत्री उद्घोषणा के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों के तहत शुक्रवार को बडख़ल विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा ने बडख़ल विधानसभा क्षेत्र के एसजीएम नग, एन.एच.3 में नई सीवर लाइन डालने एवं सीवर लाइन की सफाई के कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि शहर में उभरती सीवर समस्या को देखते हुए मुख्यमंत्री उद्घोषणा सहित विभिन्न मदों में कार्य किए जा रहे हैं, ताकि बडख़ल विधानसभा क्षेत्र के लोगों को इससे राहत मिल सके। इस अवसर पर उन्होंने सीवरेज व्यवस्था सहित अन्य कामकाज की बारीकी से जांच की तथा वहां उपस्थित लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना। विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि क्षेत्र के लोगों की सभी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में विकास की गति रुकने नहीं दी जाएगी। मुख्यमंत्री घोषणा संख्या 25284 के अंतर्गत एसजीएम नगर ब्लॉक ए की गली नं. 11 में 15 लाख रुपए की लागत से सीवर लाइन डाले जाने के कार्य एवं एन.एच.3 स्थित ईएसआई चौक से चिमनी बाई धर्मशाला तक 8.41 लाख रुपए की अनुमानित लागत से सीवर लाइन सफाई के कार्य की भी शुरूआत की गई। इस अवसर पर उनके साथ पं. सुरेन्द्र शर्मा, अशोक कटारिया, अशोक प्रधान, संजय महेन्द्रू, ओमप्रकाश ढींगड़ा, सूर्य प्रकाश सिंह, प्रेम आहूजा, ओमप्रकाश विरमानी, कर्मवीर बैसला, बिशम्भर भाटिया, रमन जेटली, यशपाल, जयसिंह, कपिल शर्मा, अजय भाटिया, विनय बक्शी, तरूण सेतिया, वेद नागर, सरिता हसीजा, आशा भाटिया, हरिओम अदलखा, युधिष्ठर आहूजा, दुष्यंत कटारिया, मनीष कटारिया, अजय मदान, समीर रेखी, आशु एवं भारत कथूरिया आदि मौजूद रहे।