गुरुग्राम। रविवार को यहां मुख्यमंत्री मनोहर लाल बच्चों के साथ बच्चे नजर आए तो युवाओं के साथ युवा। उन्होंने बच्चों के साथ दिल खोलकर मुलाकात की, वहीं पहलवानों के साथ पहलवानी का भी दम-खम दिखाया। कबड्डी और कुश्ती में उन्होंने युवाओं की तरह पहलवानों के साथ खेलकर सबको चौंकाया। अवसर था नौरंगपुर गांव सेक्टर-79 में राहगीरी कार्यक्रम का।राहगीरी कार्यक्रम में इस बार खेल-कूद से जुड़ी गतिविधियों पर विशेष फोकस किया गया था। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में पहुंचते ही वॉक-साइकिल-रन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। खुद भी साइकिल पर सवार होकर मुख्य मंच तक पहुंचे। इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने खिलाडिय़ों के बीच उनका उत्साह बढ़ाया। इस दौरान कबड्डी व कुश्ती के डेमो के दौरान मुख्यमंत्री ने खुद भी रेड डाली और पहलवानी के दांव-पेंच में हाथ आजमाए। उन्होंने उन्होंने बॉक्सिंग, गतका, रस्साकसी, बैडमिंटन आदि के खिलाडिय़ों के बीच जाकर उनके साथ फोटो भी  खिंचवाए। इस तरह से मुख्यमंत्री मनोहर लाल बच्चों के साथ बच्चे और युवाओं के साथ युवाओं की तरह नजर आए। राहगीरी कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मनु भाकर, शिवानी कटारिया व दिव्यांशी सहित अनेक प्रेरक व्यक्ति विशेष तौर पर पहुंचे।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में आज से सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाएगा। इस सप्ताह के दौरान सभी जिलों में सड़कों के ब्लैक स्पॉट्स पर काम किया जाएगा। सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता संबंधी गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। सीएम मनोहर लाल ने राहगीरी कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि करीब 9 वर्ष पहले गुरुग्राम से ही राहगीरी कार्यक्रम की शुरुआत हुई थी। अब पूरे देश में आयोजित हो रही है। इस कार्यक्रम में अब तक एक करोड़ 30 लाख लोग भागीदार बन चुके हैं।
स्वच्छ व सुंदर शहर बनाने को किया प्रेरित
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में पहुंचे जनसमूह से गुरुग्राम को अच्छा, स्वच्छ और सुंदर शहर बनाने के लिए योगदान करने की बात कही। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम प्रदेश का विश्व स्तरीय शहर है और इस शहर के इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने के लिए सरकार भरसक प्रयास कर रही है। इस शहर में परिवहन के अत्याधुनिक साधन मेट्रो सेवा को विस्तार देने के लिए सरकार ने काम किया है। जिसके चलते पंचगांव, मानेसर, ग्लोबल सिटी, द्वारका एक्सप्रेस-वे आदि के साथ-साथ रेजांगला चौक से दिल्ली के द्वारका तक मेट्रो रेल लिंक स्थापित करने की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है। उन्होंने राहगीरी के आयोजन स्थल वाली सड़क के दोनों ओर साइकिल व पैदल चलने वालों के लिए ट्रैक बनाने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने मनुष्य तू महान है गीत सुनाया। इससे पहले राहगीरी में उपस्थित सेना के बैंड के बीच जाकर मुख्यमंत्री ने देशभक्ति पर आधारित धुन सुनते हुए टीम का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने सिविल डिफेंस की टीम द्वारा प्राथमिक उपचार के प्रदर्शन स्थल पर जाकर स्वयं भी मरीज को दी जाने वाली सीपीआर तकनीक के बारे में जानकारी ली।इस अवसर पर पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता, सोहना के विधायक संजय सिंह, मुख्यमंत्री के स्पेशल ऑफिसर (कम्युनिटी पुलिसिंग एंड आउटरीच) पंकज नैन, मुख्यमंत्री के एडवाइजर (पब्लिक सेफ्टी) अनिल राव, डीसी निशांत कुमार यादव, पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा, राहगीरी फाउंडेशन से सारिका पांडा, बीजेपी की जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़, पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सुंदर लाल यादव समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like