फरीदाबाद। पुलिस थाना शहर बल्लवगढ़ की टीम पुलिस चौकी अग्रसेन इंचार्ज प्रदीप कुमार की टीम ने अवैध हथियार दिखाकर डराने व जान से मारने की धमकी देने वाले दो आरोपियो को गिरफ़्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियो में विशाल और विजय का नाम शामिल है। आरोपी विशाल गांव बहादुरपुर बल्लभगढ़ का व आरोपी विजय गांव बहबलपुर बल्लभगढ़ का रहने वाला है। दोनों आरोपियो को पुलिस टीम एएसआई पुरन सिंह मुख्य सिपाही विकास, सिपाही गुरनाम ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से शह बल्लबगढ़ एरिया से गिरफ्तार किया है। आरोपियो से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी विजय एक मैडिकल चलाता है। आरोपी ने शिकायतकर्ता से 2.5 लाख रुपए ब्याज पर लिए थे। आरोपी का मैडिकल में घाटा हो गया था। आरोपी से शिकायतकर्ता तुषार ने अपने पैसे मांगे तो आरोपी के साथ इस बात को लेकर कहा सुनी हो गई थी। जिसके अगले दिन 20 जून को आरोपी विजय ने अपने साथी विशाल के साथ मिलकर शिकायतकर्ता को देसी कट्टा दिखाकर डराने व जान से मामने की धमकी दी जिसकी सूचना पुलिस चौकी अग्रसेन को दी गई शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी विशाल सैलून चलाता है। आरोपी विकास पर पूर्व में ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट का मामला दर्ज है जिसमें आरोपी जमान पर है। दोनों आरोपियो को मामले में 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।