पॉलिटिक्स राष्ट्रीय स्पेशल

पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन से मिले Rahul Gandhi, कही यह बात

झारखंड के पूर्व सीएम हेमत सोरेन की पत्नी से राहुल गांधी ने मुलाकात की है। वहीं चंपई सोरेन सरकार सरकार फ्लोर टेस्ट में पास हो गई है। राहुल गांधी की ये मुलाकात हेमंत सोरेन के आवास पर हुई है। बता दें कि राज्य में महागठबंधन की सरकार का कांग्रेस भी अहम हिस्सा है। कांग्रेस ने ट्विटर एक्स पर मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि हम सभी एकजुट होकर न्याय की इस लड़ाई को जारी रखेंगे, जनता की आवाज को बुलंद करेंगे। नफरत हारेगी और इंडिया जीतेगा।

पोस्ट देखने के लिए क्लिक करें-

विधानसभा में विश्वासमत पास

बता दें कि फ्लोर टेस्ट में सफलता के बाद कांग्रेस ने कहा कि झारखंड ने तानाशाह के घमंड को तोड़ दिया। इंडिया की जीत हुई, जनता की जीत हुई। इंडिया गठबंधन की सरकार ने आज विधानसभा में विश्वासमत पास कर लिया है। आप सबको बहुत बधाई। जय जोहार। मालूम हो कि हेमंत सोरेन पांच दिनों की ED रिमांड पर हैं। सोमवार को वो विश्वासमत के दौरान सदन की कार्यवाही में भी शामिल रहे। इस दौरान सदन में हेमंत सोरेन ने अपनी बात रखी।

अभिभाषण के बाद हुई वोटिंग

राज्यपाल के अभिभाषण के बाद हुई वोटिंग में सरकार के पक्ष में 47 वोट पड़े। यह संख्या विधानसभा के मौजूदा स्ट्रेंथ और सदन में उपस्थित विधायकों की संख्या के हिसाब से बहुमत के लिए जरूरी नंबर से सात ज्यादा है। वोटिंग से पहले राज्यपाल के लगभग 35 मिनट के अभिभाषण के दौरान कांग्रेस और जेएमएम के विधायकों ने हेमंत सोरेन के समर्थन में लगातार नारेबाजी की।

You may also like