गुरुग्राम। अपने आपको प्रधानमंत्री कार्यालय में नियुक्त अधिकारी का रिश्तेदार बताकर शराब के अहाता में एंट्री कराने का थाना प्रबंधक पर दबाव बनाना युवक को महंगा पड़ गया। थाना प्रबंधक पर दबाव बनाने के साथ उसने अभद्र टिप्पणी व धमकी भी दी थी। अब उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार एक-दो अप्रैल 2023 की रात को करीब 2 बजे सेक्टर-65 थाना निरीक्षक सुधीर कुमार को उनके सरकारी नंबर पर एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने उन्हें बताया कि वह प्रधानमंत्री कार्यालय के एक उच्च अधिकारी का रिश्तेदार बोल रहा है। उसकी शराब के अहाते में एंट्री कराई जाए। जब निरीक्षक सुधीर कुमार ने अपनी ड्यूटी व कार्यक्षेत्र के बारे में उसे जानकारी दी और अहाते में एंट्री कराने से मना कर दिया। इस पर कॉल करने वाले व्यक्ति ने वरिष्ठ अधिकारियों से बात करने की धमकी देकर निरीक्षक पर दबाव बनाया गया। आरोप है कि वह अभद्रता से भी पेश आया। उसने एसएचओ को अंजाम भुगतने की भी धमकी दी। इस विषय में आरोपी व्यक्ति के खिलाफ सेक्टर-65 पुलिस थाना में विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया। सोमवार को निरीक्षक सुधीर कुमार व उनकी टीम ने फर्जी तरीके से पीएमओ के अधिकारी का रिश्तेदार बताने वाले व्यक्ति को सेक्टर-58 से काबू कर लिया। उसकी पहचान सत्यप्रकाश आर्य उर्फ सिद्धार्थ (30) के रूप में हुई है। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि वह सेक्टर-18 में एक प्राइवेट कंपनी में टेलीकॉलर की नौकरी करता है। वह अपने साथियों के साथ सेक्टर-65 क्षेत्र में शराब के अहाते में गया था और बिना एंट्री फीस दिए प्रवेश करना चाहता था। इसके लिए उसने गैर कानूनी तरीका अपनाया।