ताज़ा पॉलिटिक्स राष्ट्रीय स्पेशल

पंजाबी बिरादरी महासंगठन के अध्यक्ष बोधराज सीकरी की अगुवाई में निकाला गया कैंडल मार्च

गुरुग्राम, श्रद्धा हत्याकांड को लेकर पूरा देश जहां हतप्रभ है, वहीं दोषी आफताब को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग
देशवासियों द्वारा की जा रही है। देश के हर वर्ग में इस घटना को लेकर रोष है। शहर के प्रमुख सामाजिक संगठन पंजाबी बिरादरी महासंगठन के अध्यक्ष बोधराज सीकरी की अगुवाई में शांति मार्च निकाला गया, जिसमें केंद्रीय श्रीसनातन धर्मसभा, आर्य केंद्रीय सभा सहित शहर की मुख्य संस्थाओं के प्रतिनिधि, गणमान्य व्यक्ति व आमजन बड़ी संख्या में शामिल हुए और मृतका श्रद्धा की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। संगठन के अध्यक्ष बोधराज सीकरी ने कहा कि यह घटना झकझोर देने वाली है। इस घटना से लोगों के ह्रदय को गमगीन कर दिया है। दोषी आफताब द्वारा जिस प्रकार से श्रद्धा की बर्बरतापूर्वक हत्या की गई है, पूरा देश आफताब को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहा है। उन्होंने कहा कि देश में इस प्रकार का कानून बनाया जाए कि फिर से इस प्रकार की घटना की पुनरावृति न हो। शांति मार्च में सुरेश सीकरी, सुनीता खुल्लर, अशोक आर्य,  पूनम भटनागर, प्रमोद सलूजा, राम लाल ग्रोवर, धर्मेंद्र बजाज, यदुवंश चुघ, दीपक वर्मा, ज्योत्सना बजाज, गजेंद्र गोसाई, रमेश कामरा, देविन्दर, बालकृष्ण खत्री, राजकुमार कथूरिया एडवोकेट अध्यक्ष टैक्स बार एसोसिएशन, किशोरीलाल डूडेजा, रमेश चुटानी, सुभाष गांधी, अनिल कुमार, रमेश कुमार, सुभाष नगपाल समेत अनेक लोग शामिल हुए।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like