ताज़ा राष्ट्रीय स्पेशल

नेशनल हुमन वेलफेयर काउंसिल की तरफ से एक संकल्प बेहतर गुरुग्राम चर्चा की विचार गोष्ठी

गुरुग्राम। नेशनल हुमन वेलफेयर काउंसिल की तरफ से ग्रेसियस होटल में गुरुग्राम के समाजसेवियों व विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों की एक संकल्प बेहतर गुरुग्राम चर्चा की विचार गोष्ठी हुई । जिसमें मुख्य अतिथि आदित्य राज थे ।कार्यक्रम के संयोजक गुंजन मेहता सुरेंद्र सैनी काउंसिल के सदस्य सिविल डिफेंस टीम कादीपुर इंडस्ट्रीज वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राष्ट्रीय परशुराम परिषद जिला अध्यक्ष व शहीद यादगार मंच हरियाणा के अध्यक्ष समाजसेवी श्रीपाल शर्मा इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एसोसिएशन अध्यक्ष केके गांधी महासचिव जगतपाल सिंह उद्योग विहार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रवीण यादव डॉ डी पी गोयल एडवोकेट नवीन गुप्ता धर्मेंद्र फौजी वह बहुत सारी संस्थाओं के प्रतिनिधि और गुरुग्राम में लगातार काम करने वाले काफी समाजसेवी शामिल हुए ।सभी साथियों ने अलग-अलग विषयों पर अपने विचार रखें सुझाव दिए इसी संदर्भ में श्रीपाल शर्मा ने कहा कि गुरुग्राम के कादीपुर बसई दौलताबाद जैसे पुराने औद्योगिक क्षेत्रों को मूलभूत सुविधाएं दी जाएं अभी तक ना सड़क है ना सीवर लाइन है न पीने का पानी और बिजली का सिस्टम भी बहुत पुराना हो चुका है। जिससे फाल्ट होते रहते हैं और बारिश के दिनों में तो कहना ही क्या है पूरा शहर थोड़ी सी बारिश में भी जलमग्न हो जाता है। दूसरा गुरुग्राम मिलेनियम सिटी है और ऐतिहासिक जगह है इसलिए गुरुग्राम की सभी सीमाओं पर भगवान परशुराम गुरु द्रोणाचार्य जैसे महापुरुषों के नाम एंट्री गेट द्वार बनाए जाएं और सभी चौक चौराहों के नाम आजादी आंदोलन के महापुरुषों नेताजी सुभाष चंद्र बोस भगत सिंह चंद्रशेखर आजाद जैसों के नाम पर हो और उनकी स्टेचू मूर्ति लगाई जाए किसी मार्ग व सड़क का नाम आजाद हिंद फौज आई एन ए के नाम हो सभी वार्ड मैं समाजसेवियों के नेतृत्व में कमेटियां बने और ग्रीवेंस कमेटी में सामाजिक लोगों को शामिल किया जाए ताकि सरकार व प्रशासन के साथ मिलकर गुरुग्राम को बेहतर से बेहतर बनाने का प्रयास करते हुए समस्याओं को दूर किया जा सके

You may also like