फरीदाबाद। ओल्ड फरीदाबाद स्थित मुख्य बाजार में आयोजित माता रानी के जागरण का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हवन पूजन कराकर किया। इसके बाद सभी भक्तों की अरदास लगाई गई। अरदास के बाद मुख्य अतिथिथ के रूपए में पहुंचे अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं सुरेंद्र शर्मा बबली ने माता रानी की अखंड ज्योति प्रज्वलित की। सर्वप्रथम माता रानी की आरती, मा सरस्वती की आराधना की गई। कार्यक्रम के बाद माता के सुंदर सुंदर भजनों का सिलसिला शुरू हुआ। गायक कलाकारों ने प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी, भक्तों की लगी है कतार भवानी..। चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है..। शेर पर सवार होके आजा शेरोवलिए.., बेटा बुलाए फौरन दौड़ी चली आये मा..जैसे भजनों की प्रस्तुति से जागरण के माहौल को भक्तिमय कर दिया। भक्त भक्ति में लीन होकर माता के भजनों पर नृत्य करने लगे। इस क्रम में मुख्य अतिथि पहुंचे पं सुरेन्द्र शर्मा बबली ने कहा कि मनुष्य को अपनी दैनिक कार्यो से समय निकालकर भगवान की भक्ति में भी समय लगाना चाहिए। इसी से उसके जीवन का कल्याण संभव है। आदि शक्ति भवानी की महिमा बड़ी अपरम्पार है माता रानी सबका कल्याण करती हैं। सच्चे भाव से मां की पूजा अर्चना चाहिए। इस अवसर पर मनमोहन, अशोक, विजय, बलराम, बिजेंद्र, मदन, मोहनलाल, रामजीलाल, योगेश सहित भक्तजन उपस्थित रहे।