ताज़ा पॉलिटिक्स स्पेशल

देश में बड़ा राजनैतिक परिवर्तन करेगी राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’  : लखन सिंगला

फरीदाबाद, कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी द्वारा कन्याकुमारी से शुरू की गई  ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का फरीदाबाद के गोपाल गार्डन में हुए जोरदार स्वागत और सफल जनसभा के लिए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित स्वागत समारोह एवं जनसभा में आए लोगों का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि इस जनसभा ने फरीदाबाद में हुई अब तक की सभी रैलियों के रिकार्ड ध्वस्त कर दिए क्योंकि जिस प्रकार से राहुल गांधी के ओजस्वी विचारों को सुनने के लिए लोगों में एक जुनून था, वह आज से पहले किसी भी रैली में नजर नहीं आया। यहां जारी प्रेस बयान में लखन कुमार सिंगला ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के स्वागत के लिए 31 घोड़ो, 31 नगाड़े, 101 ढोल, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, कांग्रेस सेवादल कार्यकर्ताओं के साथ महिलाओं की भारी उपस्थिति और टीम लखन सिंगला के 253 सदस्यों के कार्यप्रणाली की चहुंओर प्रशंसा हो रही है। सिंगला ने कहा कि इस यात्रा में न केवल कांग्रेस बल्कि अन्य पार्टियों व दलों के कार्यकर्ताओं ने भी शामिल होकर इस यात्रा का समर्थन करते हुए इसे देशहित में बताया क्योंकि राहुल गांधी की यह यात्रा राजनैतिक नहीं बल्कि देशभर में आपसी भाईचारा व सद्भावना की भावना को बढ़ावा देने के लिए निकाली जा रही है। यह यात्रा जहां-जहां जा रही है, वहां-वहां नफरत को खत्म करके मोहब्बत की अलख जगाने का काम कर रही है। उसने पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा की कुशल राजनैतिक सोच का परिचय दिया है क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेेंद्र सिंह हुड्डा साए की तरह राहुल गांधी के साथ रहे और उन्हें पूरे हरियाणा की विस्तृत जानकारी दी और इस यात्रा में सफल बनाने में भूपेंद्र सिंह हुड्डा व राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भी दिन-रात एक कर दिए।

1 Comment

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like