ताज़ा पॉलिटिक्स शेयर बाजार स्पेशल

दुर्घटना बचाव के लिए पशुओं को रिफ्लेक्टर

फरीदाबाद। फऱीदाबाद के सुप्रसिद्ध समाजसेवी डॉ दुर्गेश सोनू नव चेतना फाउंडेशन के माध्यम से आवारा पशुओं के गले में रिफ़्लेक्टर बेल्ट बाधने का काम कर रहे है। डॉ दुर्गेश ने बताया की नए साल के आगमन पर बाय पास रोड पर आवारा पशु जिनमे गाय, सांड, कुत्ते इत्यादि के गले में रिफ़्लेक्टर बेल्ट बांधी गई। उन्होंने बताया कि बाय पास रोड पर अधिक तादात में आवारा पशु सडक़ पर घूमते है धुंध के कारण दिखाई नहीं देते और सडक़ दुर्घटना हो जाती है। डॉ दुर्गेश ने बताया की सोनू नव चेतना फाउंडेशन अपनी सहयोगी संस्था जज्बा फाउंडेशन के साथ मिलकर आंवारा पशुओं पर रिफ़्लेक्टर बेल्ट बांधने का काम कर रहे है इस मुहिम में नेहरू कॉलेज के एनएसएस और रेडक्रास के वालंटियर्स भी साथ दे रहे है। उनके साथी व जज्बा फाउंडेशन के चेयरमैन हिमांशु भट्ट ने बताया कि रिफ़्लेक्टर बेल्ट रात के समय व धुंध के समय चमकती है जिस कारण पशुओं के सडक़ पर आने की जानकारी वाहन चालक को मिलेगी जिससे सडक़ हादसे नहीं होंगे। डॉ दुर्गेश ने बताया की वो और उनकी टीम अब तक 42 गाय, 63 सांड, 57 कुत्तो सहित कुल 162 आवारा पशुओं पर रिफ़्लेक्टर टेप लगा चुके है। इस दौरान देवराज मित्तल, राहुल वर्मा, गौरव ठाकुर भी उपस्थित रहे।

1 Comment
  1. binance skapa konto 2 months ago

    Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like