दिल्ली से इस वक्त की बड़ी जानकारी सामने आ रही है झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन पर ED ने सख्त कार्रवाई करते हुए उनकी BMW को जब्त कर लिया है। ED सीएम सोरेन को पूछताछ के लिए 10 बार समन जारी कर चुकी है जिसके बाद आज सख्ती दिखाते हुए उनकी कार को अपनी हिरासत में ले लिया है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) हेमंत सोरेन की जगह-जगह तलाश कर रही है। इससे पहले ईडी की टीम उनके दिल्ली स्थित घर 3 ठिकानों पर छापेमारी भी कर चुकी है।
दो दिन पहले दिल्ली के लिए हुए थे रवाना
हेमंत सोरेन शनिवार (27 जनवरी) की रात अचानक दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे। उन्होंने एक चार्टर फ्लाइट से उड़ान भरी थी। तब बताया गया था कि वह कुछ राजनीतिक मुलाकात करने के लिए दिल्ली गए हैं। वहां वह कानूनी सलाह भी लेंगे। इससे पहले ईडी ने उन्हें 10वां समन भेजा था और 29 जनवरी से 31 जनवरी के बीच पेश होने के लिए कहा था। अगर वह ED के सामने पेश नहीं होते हैं तो एजेंसी उनके आवास पर जाकर पूछताछ करेगी।
ED की टीम ने जब्त की कार
जानकारी के लिए बता दें कि ईडी की टीम सुबह सोमवार को हेमंत सोरेन के साउथ दिल्ली स्थित आवास पहुंची थी। लेकिन वे नहीं मिले। टीम ने घंटों इंतजार किया मगर वे फिर भी नहीं आए। फिर दिल्ली स्थित झारखंड भवन को भी खंगाला गया। लेकिन हेमंत सोरेन का पता नहीं चला। सर्च वारंट लेकर पहुंची ईडी की टीम ने उनके आवास में कागजातों को भी खंगाला। करीब 15 घंटों की जांच पड़ताल के बाद रात करीब 10.30 बजे ईडी की टीम उनके आवास से निकली। ईडी की टीम कुछ कागजात और एक बीएमडब्ल्यू कार साथ ले गई है।
एयरपोर्ट पर जारी अलर्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर सावधानियों को ध्यान में रखते हुए ED ने हेमंत सोरेन को लेकर एयरपोर्ट पर अलर्ट भेज दिया है। इस बीच यह जानकारी भी सामने आई है कि सत्ता पक्ष गठबंधन के विधायकों को अपने बैग और सामान के साथ रांची में एक जगह इकट्ठा होने के लिए कहा गया है। कांग्रेस के विधायक और मंत्री मुख्यमंत्री आवास पहुंच रहे हैं। इस बीच बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधा है। दुबे ने कहा है कि हेमंत सोरेन ने झामुमो और कांग्रेस के साथ ही सहयोगी विधायकों को समान और बैग के साथ रांची बुलाया है। उन्होंने आगे कहा कि उनकी जानकारी के मुताबिक कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बनाने का प्रस्ताव आया है। मुख्यमंत्री ने सूचना दी है कि ईडी की पूछताछ के डर से वे सड़क मार्ग से रांची पहुंचकर अपने अवतरित होने की घोषणा करेंगे।
इस मामले में ईडी ने भेजे समन
दरअसल, हेमंत सोरेन पर ईडी का शिकंजा रांची में सेना के कब्जे वाली जमीन की अवैध तरीके से खरीद-फरोख्त के मामले में कसा है। जांच के दौरान 4.55 एकड़ जमीन की खरीद-फरोख्त का खुलासा हुआ है। इस मामले में तलाशी के दौरान मिले दस्तावेजों के आधार पर जांच को आगे बढ़ाते हुए और इन डॉक्युमेंट्स से जुड़े तथ्यों के सत्यापन को लेकर ईडी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से संपर्क कर रही है। हालांकि, सोरेन कहां हैं ये अभी तक पता नहीं चल सका है। हालांकि, रिपोर्ट के मुताबिक, सोरेन ने मेल भेजकर ईडी को पूछताछ के लिए 31 जनवरी 2024 की डेट दी है।