गुरुग्राम। जींद की धरती पर दिल्ली के मुख्यमंत्री हरियाणा के लाल श्री अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में प्रस्तावित 8 जून को निकाली जाने वाली विशाल तिरंगा रैली को महारैली बनाने के लिए जिला कार्यकारिणी गुरुग्राम ने सभी संपर्क करके रैली में शामिल होने के लिए जरूरी  चीजों जल-पान की उपलब्धता के लेकर प्रचार सामग्री के वितरण से लेकर सुरक्षा सुनिश्चित करने एवं मार्ग के चयन पर गहन अध्ययन करने उपरांत बेहतर रूपरेखा तैयार की , मीडिया इंचार्ज गुरुग्राम श्री माईकल सैनी ने बताया कि  इस बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र खटाना कर रहे थे  वहीं बैठक में हरियाणा प्रदेश सचिव उमेश अग्रवाल,प्रदेश संयुक्त सचिव अनुराधा शर्मा, प्रदेश संयुक्त सचिव डॉ श्याम लाल,प्रदेश अध्यक्ष (डॉक्टर सेल) डॉ सारिका वर्मा,प्रदेश संयुक्त सचिव मीनू सिंह,वरिष्ठ नेता एवं लोकसभा अध्यक्ष मुकेश डागर (कोच) , श्यामलाल, मुकेश पवन चौधरी, कल्लुसिंह एडवोकेट निशांत आनंद, अधिवक्ता नरेश चौहान शामिल रहे ।

धर्मेन्द्र खटाना ने बताया कि जींद रैली बहुत विशाल और ऐतिहासिक होने जा रही है  जिसमें शिरकत करने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंतमान पधार रहे हैं जिन्हें देखने और सुनने के लिए दूर-सुदूर से लोगों के भारी संख्या में पहुंचने की सूचनाएं मिल रही है  माईकल सैनी ने बताया कि प्रारंभिक सूचनाओं से प्रादेशिक एवं जिलास्तरीय प्रशासन को अवगत करा दिया गया है ताकि मार्ग में आने वाले कैसे भी व्यवधान को हटाया जा सके और सुलभता से जरूरी सुविधाएँ व सुरक्षा मिल सकें , साथ ही ट्रांसपोर्ट रूट्स तय कर दिए गए हैं और सभी पार्टी वॉलेंटियर्स को जरूर निर्देश दे दिए गए हैं और आपातकाल के लिए एक सम्पर्क सूत्र भी दर्शा दिया गया है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like