गुरुग्राम। पंजाबी बिरादरी महासंगठन के प्रधान कर्मठ, तेजस्वी एवं कमजोर वर्ग के मसीहा बोधराज सीकरी और वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम प्रकाश कथूरिया द्वारा नवम्बर 2022 के कार्यक्रम में बिरादरी के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों की जीवन सुरक्षा के प्रति एक अहम निर्णय लिया गया था। बिरादरी ने प्रति व्यक्ति पांच लाख राशि मुफ्त दुर्घटना बीमा की घोषणा की थी। इस प्रोजेक्ट को कार्यान्वित करने की जिम्मेदारी सतीश वर्मा, प्रधान, श्री माता चिंतपूर्णी मंदिर, गुड़गांव को दी गई एवं उनके नेतृत्व में एक छ: सदस्य कमेटी का गठन किया गया जिसमें सर्वश्री गजेंद्र गोसाईं ,रमेश कामरा,रवि मनोचा, किशोरी लाल डुडेजा एवं नरेंद्र कथूरिया सदस्य थे। कमेटी ने बोधराज सीकरी, ओम प्रकाश कथूरिया एवं राम लाल ग्रोवर(महासचिव) के मागदर्शन में काम किया। बता दें कि इस प्रोजेक्ट के तहत अब तक 29 आवेदकों ने आवेदन किया। उनमें से 15 लाभार्थियों को बीमा पॉलिसी अभी तक बांटी जा चुकी है। शेष लाभार्थियों के मामले में प्रकिया जारी है।

लाभार्थियों को बीमा कंपनी से दुर्भाग्यवश दुर्घटना से मृत्यु होने पर पांच लाख रुपए की राशि, अस्थाई रूप से पूर्ण विकलांगता होने पर तीन लाख रुपए की राशि तथा चिकित्सा खर्चे भुगतान हेतु पचास हज़ार की राशि दी जाएगी। 

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like