गुरुग्राम। गुरुग्राम में अनुसूचित जाति,भीम आर्मी,पिछड़े वर्गों, किसान संगठनों तथा महिला संगठनों द्वारा भीम आर्मी के संस्थापक चन्द्रशेखर आज़ाद पर हुए क़ातिलाना हमले के विरोध में ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया तथा उपायुक्त गुरुग्राम के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेजकर चंद्रशेखर आज़ाद को सुरक्षा उपलब्ध कराने की माँग की।
किसान नेता चौधरी संतोख सिंह ने भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आज़ाद पर क़ातिलाना हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि आज देश में क़ानून व्यवस्था का दिवाला पिटा हुआ है।अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं तथा जनता की आवाज़ उठाने वालों पर हमले हो रहे हैं।भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और हरियाणा प्रदेश के प्रभारी धर्मबीर परवाल ने कहा कि भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आज़ाद सभी वर्गों के लोगों की आवाज़ उठा रहे हैं।सरकार उनकी आवाज़ दबाना चाहती है।उन्होंने कहा कि अभी तक साजिशकर्ता का ख़ुलासा नहीं किया गयाहै।उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर पर हमला एक साज़िश के तहत हुआ है।उन्होंने सरकार से माँग की कि सरकार पूरी साज़िश का ख़ुलासा करें और उन पर सख़्त कार्रवाई करे अन्यथा देश में बड़ा आंदोलन होगा।इस अवसर पर जयप्रकाश रेढू,जितेंद्र कुमार प्रदेश महासचिव, श्रवण कुमार प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, ओम प्रकाश पार्षद जिला प्रभारी, रणसिंह सांवरिया जिला प्रभारी, रामें प्रधान राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य, मोहन खुरानिया पूर्व जिला अध्यक्ष,सुमन हुड्डा,रोहित राज वरिष्ठ समाजसेवी, विकास भारतीय जिला अध्यक्ष, विजेंद्र कुमार जिला उपाध्यक्ष, डॉ. के लाल अध्यक्ष कबीर सभा, कन्हैया लाल पूर्व अध्यक्ष रविदास सभा, रतन बडगूजर अध्यक्ष अंबेडकर सभा, प्रदीप निराला अध्यक्ष अंबेडकर सभा बादशाहपुर, सुरेंद्र जाटव बादशाहपुर, रोहित जाटव कन्हेइ, मोती लाल जाटव चकरपुर,योगेश पटौदी, डालचंद सोहना, महेश कुमार तावडू ,गीता गोरिया, कृष्ण साहू,एडवोकेट सुमन सेहरावत, महाबीर कन्हैयी सहित सैकड़ों लोग सम्मिलित हुए