गुरुग्राम। गौ तस्करों ने सर्द भरी रात में एक बार फिर से सड़क पर आतंक मचा दिया। गौ तस्करों ने गाडिय़ों पर जमकर पथराव किया। गौ रक्षक और पुलिस उन्हें न पकड़ पाए, इसके लिए वह गौ वंश को सड़क पर भी चलती गाड़ी से फेंकते रहे। सेक्टर-9 में निर्माणाधीन सड़क पर गाड़ी फंसने के कारण तस्कर अपनी गाड़ी को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। इस दौरान एक तस्कर गौ रक्षकों के हत्थे चढ़ गया, जिसे टीम ने पुलिस के हवाले कर दिया है। गाड़ी में गायों को भरकर गौ तस्कर शहर की गलियों में से गायों से भरी गाड़ी भगाकर ले जा रहे थे। इनके पीछे गौ सेवक भी लगे थे। कई किलोमीटर तक तस्कर गाडिय़ों को वे भगाते रहे। इस दौरान लोग भी सहम गये। अपनी गाडिय़ों से गौ तस्कर गौ रक्षकों पर पत्थर भी फेंकते रहे। कहीं सही तो कहीं गलत दिशा में गौ तस्कर अपनी गाड़ी को दौड़ाते रहे। गौ तस्करों ने अपनी गाड़ी से जिंदा गायों को भी सड़कों पर फेंकना शुरू कर दिया। गौरक्षकों की गाड़ी पर गौ तस्करों ने खांडसा रोड, न्यू कॉलोनी, सेक्टर-4, सेक्टर-10, बसई एनक्लेव, सेक्टर-9, पटौदी रोड, ज्योति पार्क की गलियों में जमकर आतंक मचाया।
गौ रक्षक गौ टास्क फोर्स एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता मोनू मानेसर के मुताबिक उनकी टीम पर 100 से ज्यादा पत्थर भी फेंके। कई किलोमीटर का पीछा करने के बाद सेक्टर 9 कॉलेज के सामने गौ तस्करों की गाड़ी को पकड़ लिया गया। इस दौरान एक तस्कर को भी दबोचा गया, इनके पास से तीन जिंदा गाय बरामद हुई हैं। पांच गौ तस्कर फरार होने में कामयाब रहे। पकड़े गए गौ तस्कर ने अपना नाम शाहिद बताया है। वह नूंह का रहने वाला है। आरोपी ने स्वीकार किया कि वह गुुरुग्राम की सब्जी मंडी से गाय चोरी करके लाया है और काटने के लिए मेवात ले जा रहा था।