ताज़ा राष्ट्रीय स्पेशल

 गुरुग्राम जिले की खिलाड़ियों ने दुबई में लहराया जीत का परचम।।

गुरुग्राम। जिले के पटौदी क्षेत्र के गांव मऊ लोकरी शहीद भगत सिंह स्टेडियम की छात्राओं ने वुमेन कबड्डी लीग में दुबई में जीत का परचम लहराया जिसमें हरियाणा से पांच छात्राओं ने भाग लिया जिसमें लोकरी से प्रियांशी शर्मा ,निक्की ,

सीमा ,भौती ,अल्का  ने जीत का अवार्ड हासिल किया कल शाम अपने पैतृक गांव में पहुंची सभी खिलाड़ियों का गांव वालों ने डीजे ढोल नगाड़ों से भव्य स्वागत किया इस मौके पर भाजपा के महामंत्री किसान मोर्चा मंडल मानेसर से गजराज पंचगांवा भी पहुंचे और खिलाड़ियों को पैसे की माला पहनाकर सम्मानित किया और भव्य स्वागत किया गजराज पंचगांवा ने बताया कि हमें गर्व है कि हमारे देश की बेटियों ने अपने क्षेत्र का ही नहीं पुरे देश का नाम रोशन किया है हमारी बेटियां बेटों से कम नहीं है हमें गर्व है अपने देश की बेटियों पर आगे भी ऐसे ही अपने देश का सम्मान बढ़ाएंगी गजराज पंचगांवा ने हरियाणा सरकार से अपील की है कि इन छात्राओं का सरकार भी सम्मान करें और पुरूस्कार राशि प्रदान करें ये सभी गरीब परिवार से अपनी मेहनत के दम पर आगे बढ़ी और मैं विश्वास दिलाता हूं सरकार इनकी मदद करें तो इंटरनेशनल लेवल एक बार फिर गोल्ड मेडल के साथ भारत देश का नाम रोशन करेंगीहालांकि पटौदी क्षेत्र से विधायक जिले से मंत्रियों ने 10 जुलाई को इन खिलाड़ियों के सम्मान के लिए समय दिया है

You may also like