ताज़ा बिजनेस स्पेशल

एयर बैग में खराबी के कारण मारुति सुजूकी ने गाडिय़ों को वापिस मंगवाने के लिए उपभोक्ताओं से किया आग्रह,

गुरुग्राम। ऑटो मोबाइल क्षेत्र में अग्रणी मारुति सुजूकी प्रबंधन ने एयर बैग में खराबी के चलते 17 हजार 362 गाडिय़ों को वापिस मंगाने का आग्रह उपभोक्ताओं से किया है। बिक्री की गई इन गाडिय़ों में आल्टो, ब्रेजा और बलेनो शामिल हैं। प्रबंधन का कहना है कि एयर बैग नियंत्रक फिर से पूरी तरह से ठीक किया जाएगा। उन्होंने यह आग्रह भी किया है कि जब तक खराब पुर्जे को नहीं बदला जाता, तब तक वे अपने वाहनों को न चलाएं। प्रबंधन का मानना है कि एस-प्रेसो, ईको और ग्रेंड विटारा के एयर बैग में खराबी मिली है। इन गाडिय़ों को 8 दिसम्बर 2022 से 12 जनवरी 2023 के बीच बनाया गया है। प्रबंधन का मानना है कि यदि जरुरत पड़ती है तो एयर बैग को निशुल्क बदला जाएगा। संभावित खराबी के कारण वाहन दुर्घटना की स्थिति में एयर बैग और सीट बेल्ट प्रटेंसर काम नहीं कर सकते हैं। इसलिए इन गाडिय़ों को ठीक कराने के लिए वापिस भेज दें, ताकि संभावित दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

1 Comment
  1. CasibomDem 2 days ago

    casibom guncel giris: casibom guncel giris – casibom giris
    casibom giris adresi

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like