पॉलिटिक्स राष्ट्रीय स्पेशल

इस योजना के तहत PM Modi लाभार्थियों को जारी करेंगे पहली किस्त, इन लोगों को मिलेगा लाभ

प्रधानमंत्री की PM-JANMAN योजना के अन्तर्गत पीएम आवास योजना- ग्रामीण के 1 लाख लाभार्थियों को पहली किस्त जारी करेंगे। इस योजना के लाभार्थियों से भी पीएम बातचीत करेंगे। दोपहर 12 बजे से इस कार्यक्रम की शुरूआत हो चुकी है।

पिछड़ों और वंचित वर्ग के लोगों को सशक्त बनाने का लक्ष्य

मोदी की सरकार गरीबों, पिछड़ों और वंचित वर्ग के लोगों को सशक्त बनाने के लिए प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में आदिवासियों के विकास के लिए लॉन्च की गई जनजातीय आदिवासी न्याय महा अभियान (PM-JANMAN) की पहली किस्त एक लाख लाभार्थियों को आज जारी की जाएगी। बता दें कि ये एक लाख लाभार्थी वो हैं, जो प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के दायरे में आते हैं।

इतने लाख रुपए है हर मकान की लागत

पीएम-जनमन योजना के तहत 4.90 लाख पक्के मकान देने का प्रावधान है। वहीं हर मकान की लागत 2.39 लाख रुपए है। Pradhan Mantri Awas Yojana के तहत लाभार्थियों को सरकार सब्सिडी देती है। इस योजना का शुभारंभ 15 नवंबर 2023 को जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर हुई थी। इसके लिए सरकार ने 24,000 करोड़ रुपए का बजट रखा है। इसके अंतर्गत 9 मंत्रालय शामिल किए गए हैं।

You may also like