ताज़ा पॉलिटिक्स स्पेशल

आधे अधूरे विकास कार्य कर जनता के साथ सरकार कर रही है धोखा: गिरीश भारद्वाज

बल्लभगढ़। बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता गिरीश भारद्वाज द्वारा आपने कार्यालय एफसीए 83 गर्ग कालोनी, में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से सरकार द्वारा बल्लभगढ़ स्थित करोड़ो रूपये का लागत से जीर्णोद्वार किये गये रानी की छतरी, उपमण्डल स्तर का लद्यु सचिवालय व बल्लभगढ़ की विभिन्न महत्वपूर्ण जन समस्या के मुद्दों को उठाया गया। प्रेस वार्ता में मीडिया मुखातिब होते हुए कांग्रेस नेता गिरीश भारद्वाज ने कहा कि मैं आपके माध्यम से हरियाणा सरकार से यह पूछना चाहता हूँ कि सरकार आधे अधूरे विकास कार्य के नाम पर कब तक जनता के साथ छल करती रहेंगी। सरकार द्वारा बल्लभढ़ विधानसभा क्षेत्र में करोड़ो रूपयें की लागत से रानी की छतरी व उपमण्डल स्तर का लद्यु सचिवालय का निर्माण/जीर्वाेद्वार तो कराया गया लेकिन आधे-अधूरे निर्माण कार्य करा कर शिलापट पर अपना नाम लगवाने की होड में जनता में झूठी वाह वाही लूटने का काम कब तक चलता रहेंगा? सरकार आधे अधूरे विकास कार्य कर जनता के साथ धोखा करने का काम कर रही है और आम जन के मूल भूत सुविधा व मुख्य समस्याओं से भटकाने का काम कर रही है। गिरीश भारद्वाज के कहा कि आज बल्लभगढ़ जाम नगर के नाम से मशहूर हो गया है। क्षेत्र में सडकों की खस्ता हाल, पानी की निकासी, जगह जगह कूड़े के ढेर, असहाय पशुओं का सडक़ो पर घूमना जैसी अनेकों समस्यां है जिसका सरकार की ओर बिल्कुल भी ध्यान नही है। हमारे जनप्रतिनिधि की उदासिनता का परिणाम क्षेत्र की जनता को इन सभी समस्याओं से जूझ कर भुगतना पड़ रहा है। प्रेस वार्ता में गिरीश भारद्वाज ने कहा कि हम मुख्यमंत्री को ज्ञापन के माध्यम से बल्लभगढ़  क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करागें और हम मुख्यमंत्री से मांग करेंगें कि क्षेत्र की जनता की समस्याओं का समाधान शीद्य्र किया जायें। प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से टेक चंद शर्मा, अनिल भारद्वाज, एड0 चंदभूषण शर्मा, दीपक चैहान, मनीष अरोड़ा, अलकेश यादव, सुनील भारद्वाज, के0के0 त्यागी, देवदत्त भारद्वाज, हबीब प्रधान सहित कांग्रेस जन मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like