ताज़ा शेयर बाजार स्पेशल

अध्यापक न होने से गुस्साए बच्चों ने किया सराय टोल टैक्स रोड़ जाम

फरीदाबाद, शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों में चल रहे ट्रांसफर पॉलिसी को लेकर लगातार स्कूलों में शिक्षकों की कमी हो रही है। शिक्षकों की कमी के चलते शुक्रवार को सराय ख्वाजा सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों ने टोल टैक्स रोड़ जाम कर प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों का कहना था कि दो माह बाद बोर्ड के पेपर होने वाले हंै, लेकिन स्कूल में अभी तक अध्यापक ही नहीं है। पुलिस एवं जिला शिक्षा अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर बच्चों को प्रदर्शन खत्म करवा आश्वासन देकर जाम को खुलवाया। १२वीं के छात्र व छात्राओं ने कहा- ७ महीने हो चुके हैं, लेकिन हमारे स्कूल में कोई अध्यापक नहीं है। मुख्य विषय के अध्यापकों की ट्रांसफर पॉलिसी के तहत पोस्ट कैंसिल की जा रही है। जिससे बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों की पढ़ाई न होने से छात्र काफी परेशान हंै। अभिभावक भी विद्यार्थियों की पढ़ाई को लेकर काफी चिंतित है। इसके लिए शिक्षा विभाग कोई कदम नहीं उठा रहा है। इस मौके पर सराय ख्वाजा के पार्षद बिल्लू पहलवान ने बताया कि बच्चों की पढ़ाई का बहुत नुकसान हो रहा है और प्रशासन आंख मूंदे बैठा है। अब २ महीने बाद बच्चों के बोर्ड के पेपर होने वाले हैं, लेकिन स्कूलों में अध्यापक न होने के कारण अब जो बच्चों का भविष्य खराब होगा उसका जिम्मा कौन लेगा। उन्होंने कहा कि हम लोगों ने कई बार अधिकारीयों को पत्र लिखे की स्कूलों में अध्यापक नहीं हंै जिसके कारण बच्चों की पढ़ाई का बहुत नुकसान हो रहा है, परंतु हमारे पत्रों का न तो कोई जवाब आया और न ही कोई कार्यवाही की गई।

पार्षद बिल्लू एवं एसडीएम त्रिलोकचंद भिड़ेसराय स्थित सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में टीचर न होने के चलते स्कूली छात्र जब सडक़ों पर आ गए, तो स्थानीय पार्षद बच्चों की पढाई के मुद्दे को लेकर एसडीएम त्रिलोक चंद से मिलने पहुंचे। इस मौके पर सराय एसीपी देवेन्द्र सिंह एवं जिला शिक्षा अधिकारी मुनेश चौधरी भी मौके पर मौजूद रही। वहां, पर बच्चों की आवाज उठाने वाले बिल्लू पहलवान से एसडीएम त्रिलोकचंद की किसी बात को लेकर बहस हो गई और दोनों में तीखी गर्मागर्मी हो गई। एसीपी सराय देवेन्द्र को बीच-बचाव कराना पड़ाना।

16

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like