सलमान खान अपनी जबरदस्त पॉपुलैरिटी की वजह से निशाने पर रहते हैं। नवी मुंबई के पनवेल में मौजूद सलमान खान के फार्म हाउस में दो लोगों ने जबरदस्ती घुसने की कोशिश की। दोनो से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने खुद को सलमान खान का फैन बताया। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक घटना के वक्त सलमान फार्म हाउस में मौजूद नहीं थे।
सलमान खान को पिछले साल कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। वहीं गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने भी खुलेआम एक्टर को धमकी भरा ईमेल भेजा था। जिसके बाद से सलमान खान को Y+ श्रेणी की सुरक्षा दी गई। सिक्योरिटी में सलमान खान के साथ हर समय 1 या 2 कमांडो और 2 पीएसओ साथ रहते हैं।
आरोपियों से लगातार हो रही है पूछताछ
नवी मुंबई पुलिस से बातचीत के बाद जानकारी सामने आई कि वो दोनों ही संदिग्ध थे। दोनों शख्स के पास जो आधार कार्ड मिले वो फर्जी हैं। दोनों की पहचान अजेश कुमार गिल और गुरुसेवक सिंह के रूप में हुई है। पूछताछ में इनके पास पंजाब और राजस्थान से होने की जानकारी सामने आई है।