साल 2024 की शुरुआत में ही बॉलीवुड के कई कपल्स की शादी भी चर्चाओं में बनी हुई हैं। बता दें कि इन दिनों एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी अपनी शादी को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। चर्चा यह भी है कि दोनों फरवरी माह में शादी के बंधन में बंध सकते है।
इसी बीच रकुल और जैकी ने मुंबई के राम मंदिर के दर्शन किए है, जिसका वीडियो कपल ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो में दोनों सितारे भगवान श्री राम की भक्ति में डूबे नजर आ रहे हैं। रकुल ने ग्रीन कलर का सलवार सूट वहीं जैकी कुर्ता-पायजामा में नजर आए।
करीबी रिश्तेदार ही होंगे शामिल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रकुल और जैकी 22 फरवरी को गोवा में शादी करने वाले हैं। इस वेडिंग में कपल के करीबी दोस्त व रिश्तेदार ही शामिल होंगे। इसी बीच जानकारी यह भी सामने आई है कि वहीं कपल ने अपनी प्राइवेसी का ध्यान रखते हुए मेहमानों के लिए नो फोन पॉलिसी अपनाने की प्लानिंग की है।