ताज़ा पॉलिटिक्स राष्ट्रीय स्पेशल

Punjab News : जालंधर-पठानकोट हाइवे पर दर्दनाक हादसा, आपस में टकराए कार और ट्रक, 4 की मौत

हरियाणा पंजाब में इन दिनों कड़के की ठंड पड़ रही है, जिस कारण से सड़क हादसे बढ़ गए है। वहीं, बीती देर रात जालंधर के दसूहा में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जालंधर-पठानकोट मुख्य मार्ग पर देर रात एक कार और ट्रक की आपस में टक्कर हो गए। टक्कर के बाद कार में आग लग गई और कार में सवार 4 लोगों के जिंदा जलने से मौत हो गई। मामले को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसे के दौरान कार में 5 लोग सवार थे। जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई है, वहीं एक शख्स गंभीर रूप से घायल है। घायल ट्रक ड्राइवर को अस्पताल में एडमिट कराया गया है। इस मार्ग पर यह कोई पहला हादसा नहीं है, इससे पहले भी कई हादसे हो चुके है।

VIDEO देखने के लिए क्लिक करें-

दसूहा थाने के SHO हरप्रीत सिंह ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही वे मौके के लिए रवाना हो गए थे। हादसे में क्षतिग्रस्त कार जालंधर नंबर की थी। कार की डिटेल के आधार पर मृतक की पहचान करने की कोशिश जारी है। पूरी घटना की जांच के बाद मामला दर्ज किया जाएगा। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल दसूहा भेजा गया है। बता दें कि इसी महीने 12 जनवरी को तरनतारन के अंतर्गत हरिके में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया था, जिसमें 4 युवकों की मौत हो गई थी। मामले पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए पुलिस अधिकारी ने कहा था कि युवक पठानकोट से लौटकर वापस फिरोजपुर जा रहा थे तभी सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई। यह सड़क हादसा दोपहर करीब 12:30 बजे अमृतसर के पास हरिके से नए हाईवे पर हुआ था।

You may also like