लोकसभा चुनाव सिर पर हैं और राजनीतिक पार्टियों की तैयारी भी जोरों पर। इसी कड़ी में एक ओर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान होना अभी बाकी है तो वहीं दूसरी ओर चुनाव प्रचार की तैयारियां भी शुरु हो गई है। वहीं पीएम मोदी ने चुनाव प्रचार की पहली रैली का आगाज़ कर दिया है। पहली रैली मेरठ में 30 मार्च को होगी, जहां पीएम मोदी अपने कैंडिडेट अरुण गोविल के लिए प्रचार करेंगे।
एक दूसरे के लिए करेंगे चुनाव प्रचार
इस लोकसभा चुनाव में आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी जहां बीजेपी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करते नजर आएंगे तो वहीं बीजेपी के बड़े नेता आरएलडी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे। इस कड़ी में जयंत चौधरी मेरठ में पीएम मोदी के साथ नजर आने वाले हैं। बता दें कि इस गठबंधन में आरएलडी के हिस्से दो लोकसभा सीटें- बिजनौर और बागपत आई है। इसके अलावा आरएलडी को एक विधान परिषद सीट भी बीजेपी ने दी है।
सात चरणों में होनी हैं वोटिंग
19 अप्रैल को पहला चरण, 26 अप्रैल को दूसरा, 7 मई को तीसरा, 13 मई को चौथा, 20 मई को पांचवां, 25 मई को छठा और 1 जून को सातवां यानि आखिरी चरण के लिए वोटिंग होगी। देश में सात चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे और 4 जून को नतीजे सामने आएंगे।