अयोध्या राम मंदिर में आज यानि 22 जनवरी सोमवार को रामलला विराजमान होंगे। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे भारतवर्ष में जश्न और उत्साह का माहौल है। इसी बीच RSS प्रमुख मोहन भागवत भी राम जन्मभूमि अयोध्या पहुंच चुके है। 12:05 से 12:55 के मध्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में विधि विधान से करेंगे पूजा अर्चना। दोपहर 1:00 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रमों में होंगे शामिल। 2:10 पर कुबेर तिल के लिए करेंगे प्रस्थान। डीडी न्यूज़ एचडी देखिए यहां पर काफी बड़ी-बड़ी स्क्रीन पर सभी मीडिया के लोग देख रहे हैं। मीडिया सेंटर पर राम जन्मभूमि मंदिर स्थल पर सिर्फ दूरदर्शन को परमिशन दी गई है बाकी चैनल या तो मीडिया सेंटर में बैठे हैं या बाहर सड़क पर अपना शो कर रहे हैं।
पीएम मोदी पहुंचे अयोध्या
पीएम मोदी पहुंचे महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट, एयरपोर्ट से पीएम का हेलीकॉप्टर साकेत हेलीपैड पर उतरेगा,पीएम मोदी का हेलीकाप्टर कुछ देर में साकेत एयरपोर्ट पर उतरेगा। अमिताभ बच्चन उनके पुत्र अभिषेक बच्चन कैटरीना कैफ उनके पति विकी कौशल गायक कुमार सानू जैकी श्रॉफ माधुरी दीक्षित अनिल अंबानी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा स्थल पर पहुंच चुके हैं।
अयोध्या में आज रामलला के 500 साल बाद अयोध्या लौटने पर लोगों में बहुत उत्साह है। देश के कलाकार, नेता, अभिनेता और खिलाड़ी भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में पहुंचे है। आज यानि सोमवार 22 जनवरी को होने जा रही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए कई हस्तियों का आगमन शुरू हो चुका है। रणदीप हुड्डा, कंगना रनौत, पूर्व भारतीय क्रिकेटर अनिल कुंबले, गायक शंकर महादेवन, संजीव कपूर समेत अन्य कई अयोध्या पहुंच चुके हैं।