महिला दिवस और महाशिवरात्रि के अवसर पर मोदी सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर 100 रुपए सस्ता कर दिया है। जिससे आम जनता को काफी राहत मिली है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पीएम मोदी ने ट्विट कर इसकी जानकारी दी। पीएम मोदी ने ट्विट कर कहा कि आज हमने LPG सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपए की छूट का बड़ा फैसला किया है। अब पीएम उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस सिलिंडर पर मिलने वाली सब्सिडी 31 मार्च 2025 तक मिलेगी।
करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ होगा कम
पीएम मोदी ने एक्स पोस्ट में लिखा कि ‘महिला दिवस के मौके पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की दाम में 100 रुपए की छूट का फैसला किया है। इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा। रसोई गैस को और अधिक किफायती बनाकर, हमारा लक्ष्य परिवारों की भलाई का समर्थन करना और एक स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करना भी है।
आज रात से लागू होगा फैसला
रसोई गैस की कीमतों में 100 रुपए की छूट का यह फैसला आज यानी 8 मार्च की रात से लागू हो जाएगा। अगस्त से पहले तक राजधानी दिल्ली में 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर 1103 रुपए में मिल रहा था, वहीं इसकी कीमत 903 रुपए हो गई है। अब 100 रुपए की राहत के बाद यह 803 रुपए का मिलेगा। कोलकाता में सिलेंडर 929 रुपए का था जो अब 829 रुपए का हो गया है। वहीं मुंबई में अभी तक यह सिलेंडर 902.50 रुपए का मिल रहा था जो अब 802.50 रुपए का हो गया है।