बिहार में राजनीतिक उठापटक के बीच बड़ी जानकारी सामने आई है बता दें कि लैंड फॉर जॉब्स मामले में मंगलवार को ED बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से पूछताछ करेगी। तेजस्वी पटना के बैंक रोड स्थित ED दफ्तर पहुंचे चुके हैं। 11 बजकर 10 मिनट पर तेजस्वी राबड़ी आवास से निकले थे। 11 बजकर 25 मिनट पर वो ED ऑफिस पहुंचे। नौकरी के बदले जमीन मामले में ईडी पूछताछ करेगी।
बड़ी लंबी है सवालों की लिस्ट
मीडिया रिपोर्ट्स, के मुताबिक तेजस्वी के पहुंचते ही समर्थकों की भीड़ ने कार को घेर लिया। तेजस्वी के समर्थन में जमकर नारेबाजी की गई। काफी मशक्कत के बाद उनकी गाड़ी को भीतर ले जाया गया। आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव की तरह ही इनसे भी ED की दिल्ली और पटना टीम के अधिकारी पूछताछ करेंगे। जानकारी के मुताबिक करीब 60 से अधिक सवालों की सूचि पहले से ED ने तैयार कर रखी है। तेजस्वी को ED ने 5 जनवरी को पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया था, लेकिन वे नहीं गए थे। तब वे बिहार के डिप्टी सीएम थे। तेजस्वी से पूछताछ को लेकर ED ऑफिस के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
लालू यादव से सोमवार को हुई थी पूछताछ
नौकरी के बदले जमीन मामले में लालू से भी ईडी ने पूछताछ की थी। इस दौरान भी भारी संख्या में उनके समर्थकों ने जमकर हंगामा करते हुए नारेबाजी की थी। उनके साथ उनकी बेटी मीसा भारती भी मौजूद रही, इससे पहले सोमवार को ED ने राजद सुप्रीमो लालू यादव से लैंड फॉर जॉब्स मामले में 10 घंटे पूछताछ की थी।
क्या है लैंड फॉर जॉब घोटाला
पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पर वर्ष 2004 से 2009 तक लालू यादव रेल मंत्री थे तब रेलवे में ग्रुप D में भर्तियां की गई। लोगों से नौकरी के बदले घुस में जमीन ली गई। ED ने चार्जशीट में दावा किया है कि नौकरी के बदले लालू परिवार को 7 जगहों पर जमीनें मिली। इसमें राबड़ी को 3, मीसा भारती को दो और हेमा यादव को 1 प्लॉट मिला है। दिल्ली में अमित कात्याल के नाम पर न्यू फेंड्स कॉलोनी में बंगला खरीदा गया। बाद में इसे तेजस्वी यादव के नाम पर ट्रांसफर कर दिया गया, 150 करोड़ का बंगला लाख में खरीदा गया। लालू परिवार पर 600 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगा। लैंड फॉर जॉब घोटाले में लालू परिवार के 5 लोग आरोपी हैं। घोटाले में लालू यादव, पत्नी राबड़ी देवी, बेटा तेजस्वी यादव, बेटी मीसा भारती और हेमा यादव आरोपी हैं।