ताज़ा राष्ट्रीय स्पेशल

Kerala : केरल में दर्दनाक हादसा, तालाब में गिरी कार, तीन की मौत

केरल में माला के पास कार के तालाब में गिरने से दर्दनाक हादसा हो गया है। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना सोमवार रात की बताई जा रही है। घटना तब घटी जब पास के इलाकों के निवासी टिट्टो श्याम और जॉर्ज कुझिक्कट्टूसेरी में ग्रेनाइट खदान के अंदर संकरी सड़क से यात्रा कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि वाहन ने अचानक नियंत्रण खो दिया और ब्लॉकर्स को तोड़ते हुए तालाब में जा गिरा। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी साझा की। स्कूबा गोताखोरों की सहायता से शवों को बरामद किया गया। शवों को ढूंढने के लिए कई घंटों की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। फिलहाल मामले में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

केरल के वायनाड में भी दर्दनाक हादसा

बीते दिनों केरल के वायनाड में भी दर्दनाक हादसा हो गया था। जहां खाई में मजूदरों से भरी जीप गिर गई और 9 मजूदरों की मौत हो गई थी। वहीं तीन लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए थे। हादसा दोपहर के करीब साढ़े तीन बजे हुआ। जब सभी मजदूर अपना काम खत्म करके घर की तरफ वापस लौट रहे थे। हादसे पर केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने शोक जताते हुए घायलों के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना की थी। दरअसल, घटना शुक्रवार की दोपहर साढ़े तीन बजे के करीब वायनाड के मननथावाड़ी के पास की बताई गई थी। जहां 12 माली अपना काम खत्म कर जीप में सवार होकर घर को लोट रहे थे। तभी मालियों से भरी जीप गहरी खाई में गिर गई।

You may also like