ED के सात समन भेजे जाने के बाद आज झारखंड CM हेमंत सोरेन से पूछताछ करने के लिए मुख्यमंत्री आवास पहुंची है। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बता दें कि जमीन घोटाला मामले में पूछताछ के लिए सीएम हेमंत सोरेन ने ईडी के लेटर के बाद उन्हें 20 जनवरी को सीएम आवास बुलाया था। आज कड़ी सुरक्षा के बीच ईडी सीएम आवास पहुंची। सीएम आवास में ईडी की टीम को प्रवेश करने के बाद मुख्य द्वार को बंद कर दिया गया है।
सात समन जारी कर चुकी है ED
सीएम ने आठवें समन के बाद सीएम हाउस में आकर पूछताछ करने की इजाजत ईडी को दी थी। सीएम हेमंत सोरेन से बड़गाईं में 4.55 एकड़ जमीन के मालिकाना हक और उसकी खरीद के मामलों में पूछताछ करेगी। जमीन के डॉक्यूमेंट 13 अप्रैल 2023 को बड़गाईं अंचल के राजस्व उपनिरीक्षक (Revenue Sub Inspector) भानु प्रताप प्रसाद के यहां से मिले थे, तब पूछताछ में भानु और बड़गाईं सीओ मनोज कुमार ने इस जमीन को सीएम के होने की बात एजेंसी के अधिकारियों को बताई थी। जांच में आए तथ्यों के बाद पहली बार 13 अगस्त को सीएम हेमंत सोरेन को ED ने पूछताछ के लिए समन जारी किया था। लेकिन वह एजेंसी के सात समनों पर उपस्थित नहीं हुए।
छावनी में तब्दील हुआ ED दफ्तर
सीएम से ED की पूछताछ को लेकर रांची में आदिवासियों ने अपना विरोध प्रदर्शन भी किया था। इसके अलावा कई नेताओं ने ईडी के खिलाफ बयान भी दिए हैं। इसे देखते हुए पूरे रांची में सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं। वहीं ईडी दफ्तर को भी छावनी में तब्दील कर दिया गया है। जो अधिकारी सीएम से पूछताछ करने पहुंचे हैं। उनकी भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।