ताज़ा पॉलिटिक्स राष्ट्रीय स्पेशल

Haryana News : ED की भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मानेसर लैंड डील मामले में दूसरी बार पूछताछ

हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा से 13 दिनों के भीतर ED ने दूसरी बार पूछताछ की है। बता दें कि गुरुग्राम के मानेसर में लैंड डील मामले में अनियमिताओं की शिकायत के मद्देनजर ईडी ने कांग्रेस नेता हुड्डा से एक बार फिर पूछताछ की है। मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत एजेंसी ने कांग्रेस के 76 वर्षीय नेता का बयान दर्ज किया है। ED ने फरवरी 2021 में इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मामला रजिस्टर किया था।

क्या है मामला

जमीन मालिकों और किसानों ने इस मामले में करीब 1500 करोड़ रुपए से अधिक की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए कहा कि जमीन अधिग्रहण का डर पैदा कर उनकी 400 एकड़ जमीन को औने-पौने दाम में खरीद लिया गया। अधिग्रहण के नोटिस में 25 लाख रुपए प्रति एकड़ का दाम तय हुआ था, जबकि मार्केट रेट चार करोड़ रुपए था। सीबीआई ने हुड्डा समेत 34 लोगों को आरोपी बनाया हुआ है। इसी एफआईआर के आधार पर ईडी ने मनी लॉन्ड्रिग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। ईडी इस मामले में चार्जशीट भी दायर कर चुकी है। वहीं, हुड्डा ने कहा कि वह पहले भी कह चुके हैं कि ईडी जब भी उन्हें बुलाएगी वह जाएंगे। उन्हें कोई दिक्कत नहीं है।

एक इंच जमीन को नहीं किया अधिग्रहण- हुड्डा

पिछली बार 17 जनवरी को उनसे पूछताछ की गई थी। हुड्डा कई बार कह चुके हैं कि उन्होंने कांग्रेस की सरकार में एक इंच जमीन भी अधिग्रहण कर किसी प्राइवेट बिल्डर को नहीं दी। हुड्डा ईडी के सामने भी अपनी इसी बात पर कायम रहे। उन्होंने पहली बार पूछताछ के बाद कहा था कि उनका कानून को मानने में भरोसा है। ईडी जितनी बार बुलाएगी, उतनी बार जांच में शामिल होने के लिए वह जाएंगे।

You may also like