ताज़ा राष्ट्रीय स्पेशल

DGCA ने Air India-SpiceJet पर लगाया 30 लाख का जुर्माना, यह वजह आई सामने

SpiceJet और Air India को खराब मौसम में पायलटों की ड्यूटी पर लापरवाही करने पर 30-30 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। कार्रवाई बुधवार (17 जनवरी) को डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एसोसिएशन (DGCA) ने दोनों एयरलाइंस के खिलाफ की।

DGCA ने कहा कि दिसंबर 2023 में फ्लाइट्स के लेट होने, कैंसिल और डायवर्ट होने के डेटा का एनालिसिस किया गया था। इसमें पता चला कि कोहरे के कारण 25 से 28 दिसंबर के बीच दिल्ली एयरपोर्ट पर करीब 60 फ्लाइट्स लेट हुई थीं। इनमें सबसे ज्यादा एअर इंडिया और स्पाइसजेट की फ्लाइट्स थी।

खराब मौसम में फ्लाइट्स की सुरक्षित लैंडिंग

गहनता से की गई जांच में सामने आया कि एअर इंडिया और स्पाइसजेट ने खराब मौसम के बावजूद CAT-3 की ट्रेनिंग ले चुके पायलट को ड्यूटी पर नहीं लगाया। दोनों एयरलाइंस ने विमान उड़ाने की जिम्मेदारी उन पायलट्स को दी जिनके पास CAT-3 की ट्रेनिंग नहीं थी। जिस कारण से ज्यादातर फ्लाइट्स लेट और डायवर्ट हुई। CAT-3 यानी कैटेगरी-3 खराब मौसम में फ्लाइट्स की सुरक्षित लैंडिंग कराने का इंटरनेशनल स्टैंडर्ड है। इसमें एडवांस ऑटोपायलट, ग्राउंड इक्विपमेंट और प्रिसिशन इंस्ट्रूमेंट अप्रोच शामिल होता है। जिसकी मदद से कम विजिबिलिटी के दौरान फ्लाइट की लैंडिंग कराई जाती है।

रनवे पर बैठकर खाना खाने की वीडियो वायरल

DGCA ने CSMI हवाई अड्डे, मुंबई (MIAL) पर 60 लाख रुपए जबकि इंडिगो पर 1.2 करोड़ का जुर्माना लगाया है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें रनवे पर बैठकर कुछ लोग खाते और आराम करते नजर आए थे।

इस मामले में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुद संज्ञान लेते हुए इंडिगो और मुंबई हवाई अड्डे को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। DGCA का कहना है कि कारण बताओ नोटिस का जवाब 17 जनवरी को मिला था और यह संतोषजनक नहीं पाया गया। डीजीसीए ने कहा कि एमआईएएल के जवाब से पता चलता है कि वे निर्धारित सुरक्षा आवश्यकताओं का पालन करने में विफल रहे हैं।

You may also like