राजधानी दिल्ली के सुभाष प्लेस के शकूरपुर इलाके में सोमवार तड़के लाठी-डंडे लेकर पहुंचे करीब दर्जनों बदमाशों ने सड़क किनारे खड़े 15 वाहनों के शीशे तोड़ दिए व तकरीबन 20 बाइकों में भी तोड़फोड़ की। स्थानीय लोगों का आरोप है कि इलाके में वर्चस्व कायम करने के लिए बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है जिसके आधार पर मामले की आगामी जांच की जा रही है। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपियों की पहचान करने के प्रयास कर रहें है।
घटना सीसीटीवी में हुई कैद
घटना शकूरपुर इलाके में सोमवार तड़के करीब चार बजे की है। बदमाशों की गुंडागर्दी को देखते हुए लोग अपने घरों से बाहर निकले तो उन्होंने लोगों कि सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की। बदमाशों ने करीब-करीब 20 बाइकों को सड़क पर गिराकर उन्हें भी तोड़ने के प्रयास किए। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच करने पर पता चला कि करीब दर्जन भर बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। सभी के हाथ में लाठी डंडे और रॉड थी। बदमाश वाहनों के शीशे तोड़ रहे थे बाइक और स्कूटी को गिरा रहे थे। वारदात को अंजाम देकर भागते हुए देखा जा सकता है। लोगों ने बताया कि बदमाश अकसर इलाके में दहशत फैलाने की कोशिश करते रहते हैं। पहले भी वह गाड़ियों में तोड़फोड़ कर चुके हैं। फिलहाल मामले में आगे की जानकारी की प्रतीक्षा है।