दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की मुसीबतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। 28 मार्च तक उन्हें ED कस्टडी में रखा गया, आज उनकी रिमांड समाप्त हुई थी जिसके बाद उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में करीब 2 बजे पेश किया गया, जहां उन्हें राहत नहीं मिली और कोर्ट ने ED कस्टडी 1 अप्रैल तक बढ़ा दी है। अब अगली सुनवाई एक अप्रैल को होगी। 2 बजे केजरीवाल को कोर्ट में दोबारा पेश किया जाएगा।
चार डिजिटल डिवाइस से मिला डेटा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली सीएम की रिमांड मांगने के दौरान ईडी ने बताया कि एक मोबाइल फोन (अरविंद केजरीवाल की पत्नी) में डेटा निकाला गया है और फिलहाल उसका विश्लेषण किया जा रहा है। हालांकि, अन्य चार डिजिटल डिवाइस से मिला डेटा (सीएम केजरीवाल से जुड़ा) सीज कर दिया गया है, जो कि 21 मार्च, 2024 को दिल्ली सीएम के परिसर से तलाशी के दौरान पाया गया था। यह डेटा निकाला जाना अभी बाकी है।
जेल से सरकार चला रहे केजरीवाल
इससे पहले झारखंड के पूर्व CM हेमंत सोरेन को ED ने अरेस्ट किया था। गौरतलब हो कि सीएम अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार होने वाले पहले सिटिंग CM हैं। गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल जेल से ही सरकार चला रहे हैं, क्योंकि उन्होंने कोर्ट में पेशी के समय कहा था कि वे इस्तीफा नहीं देंगे, जरूरत पड़ी तो जेल से ही सरकार चलाएंगे। जिसके बाद से केजरीवाल अब तक जेल से दो आदेश भी जारी कर चुके हैं। सीएम केजरीवाल ने 24 मार्च को दिल्ली जल बोर्ड के नाम पहला और दूसरा स्वास्थय मंत्रालय को आदेश जारी किया।