ताज़ा राष्ट्रीय स्पेशल

Covid Update : डरा रहा कोरोना, बीते 24 घंटे में 609 नए केस, 3 की मौत

देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है। कोविड के नए सब वेरिएंट जेएन.1 के दस्तक देने के बाद से देश के अलग-अलग हिस्सों से कई मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटे में कोविड संक्रमण से तीन लोगों की मौत हुई है। जिसमें दो मामले केरल और एक कर्नाटक का है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि भारत में कोविड के 609 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 3,368 हो गई है।

इतने लाख लोगों की हो चुकी है मौत

बता दें कि 5 दिसंबर 2023 तक रोजाना आने वाले मामलों की संख्या घटकर दोहरे अंक पर पहुंच गई थी, वहीं नए वैरिएंट के सामने आने और ठंड के मौसम के बाद मामले बढ़ने लगे थे। 31 दिसंबर 2023 को 841 नए मामले सामने आए थे। बता दें कि अब तक देश में कोविड की 3 वेव देखी जा चुकी हैं।

अप्रैल-जून 2021 में डेल्टा वेव के दौरान रोजाना आने वाले मामलों और मौतों की घटनाएं चरम पर थीं। तीसरी लहर के दौरान मई में 4 लाख 14 हजार 188 नए मामले और 3 हजार 915 मौतें दर्ज की गईं थीं। इसके साथ ही कोरोना के शुरू होने के बाद से देशभर में 4.5 करोड़ से ज्यादा लोग अब तक संक्रमित हो चुके हैं. 5.3 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

You may also like