ताज़ा बिजनेस मनोरंजन स्पेशल

Box Office पर सुस्त पड़ी शाहिद-कृति की फिल्म, आर्टिकल 370 ने मचाया धमाल

शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ ने 9 फरवरी को वैलेंटाइन वीक पर दस्तक दी थी। अमित जोशी और अराधना शाह के निर्देशन में बनी फिल्म में पहली बार दर्शकों को फिल्मी पर्दे पर शाहिद कपूर और कृति सेनन की जोड़ी देखने को मिली। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की शुरुआत काफी अच्छी रही, लेकिन अब फिल्म को वीकेंड पर कमाई करने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। आर्टिकल 370 की धमाकेदार शुरुआत हो गई है जिससे शाहिद-कृति की फिल्म की गले की फांस बन चुकी है, जिसकी वजह से रविवार को भी फिल्म की कमाई पर खासा असर पड़ा।

आर्टिकल 370 शाहिद-कृति पर पड़ी भारी

बता दें कि शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनिवार को 2.4 करोड़ का बिजनेस करने वाली इस मूवी ने रविवार को भी महज 2.64 करोड़ का सिंगल डे बिजनेस किया। यामी गौतम की आर्टिकल 370 शाहिद-कृति की फिल्म पर भारी पड़ रही है।

वर्ल्ड वाइड 100 करोड़ के क्लब में पहुंची फिल्म

तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया वर्ल्ड वाइड भले ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है, मगर डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर जिस तरह से ये फिल्म कमाई कर रही है, उसे देखते हुए मूवी का 100 करोड़ कमाना बेहद मुश्किल हो गया है। वहीं वर्ल्ड वाइड भी यह फिल्म अभी 120 करोड़ ही कमा पाई है।

You may also like