फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि घाटी के लिए पीएम मोदी ने बहुत बड़ा कदम उठाया है. यह हमारे पर्यटन और लोगों के लिए महत्वपूर्ण है. मैं इसके लिए पीएम मोदी और रेल मंत्रालय को बधाई देता हूं. बता दें कि पीएम मोदी आज जम्मू में दुनिया के सबसे ऊंचे रेल ब्रिज का उद्घाटन करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी मंगलवार को जम्मू में दुनिया के सबसे ऊंचे रेल ब्रिज का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा घाटी में पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन और संगलदान स्टेशन व बारामूला स्टेशन के बीच ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे. इसको लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने पीएम मोदी की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि हमें इसकी जरूरत थी. यह हमारे पर्यटन और लोगों के लिए महत्वपूर्ण है. यह एक बड़ा कदम है जो आज उठाया गया है. मैं इसके लिए पीएम मोदी और रेल मंत्रालय को बधाई देता हूं.
फारूक अब्दुल्ला पिछले कुछ समय से बदले-बदले से नजर आ रहे हैं. कई बार उन्हें मोदी सरकार की तारीफ करते हुए देखा गया है. हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और डेमोक्रेटिक प्रगतिशील आजाद पार्टी के प्रमुख गुलाम नबी आजाद ने फारूक अब्दुल्ला पर केंद्रीय नेतृत्व से मिलने की बात कही है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में सूत्रों से पता चलता है कि फारुख अबदुल्ला केंद्रीय नेतृत्व से मिलने का प्रयास करते हैं लेकिन सिर्फ रात में.
फारूक अब्दुल्ला नौगाम रेलवे स्टेशन पर इलेक्ट्रिक ट्रेन के उद्घाटन के लिए पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह रेल हमें देश के बाकी हिस्सों से जोड़ेगी क्योंकि कश्मीरियों के लिए राजमार्ग बंद होना सबसे बड़ी चुनौती हुआ करती थी. इसके साथ ही यहां से जो स्टॉक जाता था वह जम्मू कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग पर फंस जाता था. उन्होंने कहा कि यह रेल मंत्रालय और पीएम मोदी का एक बड़ा कदम है और हम इस पहल का स्वागत करते हैं और इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए उन्हें बधाई देते हैं.
अब्दुल्ला ने आगे कहा कि इलेक्ट्रिक ट्रेन हमारे लिए फायदेमंद होगी क्योंकि इससे हमारे व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा. हालांकि, हम उम्मीद कर रहे थे कि यह 2007 तक पूरा हो जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ क्योंकि हमारा क्षेत्र कठिन है और इसके लिए उन्हें कई सारे सुरंगें बनानी पड़ीं.