ताज़ा राष्ट्रीय स्पेशल

तेजी से फैल रहा Covid का नया वेरिएंट, एक हजार से अधिक मामले दर्ज

देश में कोरोना एक बार फिर से डराने लगा है, कोविड के नए वेरिएंट JN.1 के कुल 1,226 मामले सामने आए है। इसकी जानकारी गुरुवार को INSACOG ने दी है। नए वेरिएंट के सामने आने और ठंड के मौसम की स्थिति के बाद मामले बढ़ने लगे हैं। कर्नाटक में जेएन.1 सब वेरिएंट के 234 मामले, आंध्र प्रदेश में 189, महाराष्ट्र में 170, केरल में 156 और पश्चिम बंगाल में 96 मामले दर्ज किए गए हैं। सुबह 8 बजे अपडेट किए गए मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान तीन मौतें हुई हैं।

कोविड मामलों की संख्या में बढ़ोतरी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में 16, राजस्थान में 37 जेएन.1 मामले, छत्तीसगढ़ में 25, तेलंगाना में 32, हरियाणा में 5, उत्तर प्रदेश में 7, ओडिशा में 3, उत्तराखंड और नागालैंड में 1-1 के दर्ज किया गया। देश में कोविड मामलों की संख्या में बढ़ोतरी और जेएन.1 उप-संस्करण (Sub-Version) का पता चलने के बीच केंद्र ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से लगातार मामलों पर नज़र रखने के आदेश दिए गए है।

कोविड-19 से ठीक होने वालों की संख्या

भारत ने कोविड-19 की तीन लहरें देखी हैं जिसमें अप्रैल-जून 2021 के दौरान डेल्टा लहर के दौरान दैनिक नए मामलों और मौतों की सबसे अधिक घटनाएं दर्ज की गईं। सबसे अधिक 7 मई, 2021 को 414,188 नए मामले और 3915 मौतें दर्ज की गईं। 2020 की शुरुआत में महामारी शुरू होने के बाद से देश भर में लगभग चार सालों में 4.5 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए और 5.3 लाख से अधिक मौतें हुई। मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 4.4 करोड़ से ज्यादा है, जिसकी राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.81 प्रतिशत है। देश में अब तक कोविड टीकों की 220.67 करोड़ खुराकें लगाई जा चुकी हैं।

You may also like