कैथल, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी डैलीगेट्स के सदस्य कंवरपाल करोड़ा ने कहा कि हरियाणा में पूर्व मुख्यमंी
चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में आगामी वर्ष 2024 में हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनते ही वृद्धा पैशन और विधवा पैशन की राशि बढ़ाकर 6 हजार रुपए कर दी जाएगी। इसके साथ ही ओल्ड पैंशन स्कीम (ओ.पी.एस.) लागू
किया जाएगा। हुड्डा सरकार में 3 लाख 82 हजार लोगों को 100-100 गज के प्लाट दिए, कांग्रेस सरकार आने पर फिर से देंगे। उन्होंने कहा कि आज 1150 रूपए में गैस सिलेंडर मिल रहा है। कांग्रेस सरकार आने पर 500 रुपए सिलेंडर की कीमत होगी और ओ.बी.सी. की क्रीमीलेयर सीमा बढ़ाकर 10 लाख रुपए प्रति वर्ष करेंगे। हलके के विभिन्न गांवों में कांग्रेस की नीतियों का प्रचार कर रहे थे। इसके बाद कस्बे में बातचीत करते हुए करोड़ा ने कहा कि हुड्डा शासनकाल में न तो खाद पर टैक्स था न ही फसलों की दवाइयों और ट्रैक्टर पर टैक्स था, लेकिन वर्तमान समय में यह सरकार 28 प्रतिशत टैक्स वसूल रही है। किसानों के लिए सरकार ने क्या किया है, न आय दोगुनी हुई ऊपर से फसलों पर एम.एस.पी. भी नहीं मिल रही है। 9 वर्ष के कार्यकाल में विकास व रोजगार के नाम पर भाजपा सरकार ने सिर्फ जनता को गुमराह करने का कामकिया है। आगामी चुनावमें जनता के आशीर्वाद से हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी और तीसरी
बार हुड्डा के सिर सीएम को ताज सजेगा। इस मौके पर उनके साथ कई कार्यकत्र्ता व ग्रामीण मौजूद थे।