गुरुग्राम। कला के प्रति समर्पित संस्था गोरिच एम केअर फांउडेशन द्वारा कला के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कलाकारों को सम्मानित किया गया। हरियाणा कला परिषद के निदेशक व वरिष्ठ रंगकर्मी प्रो. संजय भसीन को रंगमंच के क्षेत्र में दिए गए योगदान के लिए पद्मश्री सुनील डबास द्वारा रंगमंच सरंक्षण एवं संवर्धन पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उक्त जानकारी कला परिषद के मीडिया प्रभारी विकास शर्मा ने दी है। उनका कहना है कि संजय भसीन युवा अवस्था से ही रंगमंच के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहे हैं। विभिन्न नाटकों में अभिनय तथा निर्देशन के कारण उन्होंने हरियाणा के रंगमंच को विस्तार देने में अपनी अहम भूमिका निभाई है। रंगमंच क्षेत्र दिए गए योगदान के लिए विभिन्न संस्थाओं द्वारा समय-समय पर संजय भसीन को विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया जाता रहा है। संजय भसीन ने पुरुस्कार प्राप्त करने के बाद कहा कि उनका पूरा जीवन कला को समर्पित रहा है। कला और संस्कृति के विस्तार के लिए सदैव तत्पर रहते हुए हरियाणा के हुनर को अन्य प्रदेशों के मुकाबले ऊंचाईयों तक पहुंचाना ही उनका ध्येय है। उन्होंने कला परिषद के निदेशक का दायित्व निभाते हुए विभिन्न कार्यक्रमों तथा कार्यशालाओं के माध्यम से प्रदेशवासियों को प्रदेश की संस्कृति से रुबरु कराने में भी कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी है। युवा पीढ़ी में कला के प्रति रुझान बढ़ाने के लिए उनकी ओर से भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। कला के क्षेत्र में प्रयासरत निष्ठा सांस्कृतिक मंच के पदाधिकारियों व सदस्यों ने प्रो. संजय भसीन को सम्मान मिलने पर अपनी शुभकामनाएं भी दी हैं।