फरीदाबाद बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों को लेकर वीरवार को विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा ने निगम अधिकारियों की बैठक ली, जिसमें गर्मियों के मौसम में आने वाली पानी की किल्लत की समस्या, बरसाती मौसम को देखते हुए सीवरेज व्यवस्था दुरूस्त करने एवं पानी की निकासी का प्रबंध करते हुए लायंस क्लब से होते हुए बीके, नीलम चौक एवं एसी नगर तक नाले की सफाई, 3 नंबर नेहरू कॉलोनी पुलिया से मुल्ला होटल तक नाले की सफाई, लक्कडपुर स्थित दयालबाग में बने नाले की सफाई एवं इनके पुनर्निमाण सहित क्षेत्र में रुके हुए विकास कार्यों को गति देने आदि मुद्दों को लेकर चर्चा की गई। इस मौके पर श्रीमती सीमा त्रिखा ने निगम अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समस्याएं भी सुनी और उनके सामने आने वाली परेशानियों को भी जाना। मीटिंग के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में कुछ काम अधूरे पड़े हुए हैं जिसमें अमृत योजना के तहत एसजीएम नगर, बडख़ल गांव व अनखीर गांव में चल रहे काम, जो किन्हीं कारणों से रुके हुए हैं, उनको पुन: शुरू करवाना। इसके अलावा जो काम रुके हुए हैं, उनके वर्क ऑर्डर करवाना। इसके अलावा उन्होंने एसजीएम नगर क्षेत्र में सीवरेज एवं सडक़ों के निर्माण को लेकर कहा कि एसजीएम नगर काफी पुराना बसा हुआ है। हाल में 5 सडक़ों का उद्घाटन किया गया है, जिनका निर्माण शीघ्र ही पूरा होगा। आज की मीटिंग में मुख्य रूप से निगम कमिश्नर जितेन्द्र दहिया, मुख्य अभियंता बी के कर्दम, अधीक्षण अभियंता ओमबीर सिंह, अधिशासी अभियंता ओमदत्त, सहायक अभियंता नवीन कुमार, कनिष्ठ अभियंता कपिल भारद्वाज, संदीप राणा, शिव कुमार, प्रवीण बैसला, सीएचडी राजेश नंदन आदि मौजूद रहे।