प्रदेश में विकास का क्रम पूरी पारदर्शिता के साथ अनवरत जारी रहेगा: श्री देवेंद्र सिंह बबली*
गुरुग्राम। हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने आज गाँव राठीवास में श्री शनिदेव के मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में शामिल होकर शनिदेव का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने यहां तेलाभिषेक किया और भगवान शनिदेव की विधि विधान से पूजा अर्चना की। इस दौरान पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता व जिला परिषद की प्रमुख दीपाली चौधरी भी उनके साथ मौजूद रही।पंचायत मंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित गांव राठीवास व आसपास के क्षेत्रों से आए पंचों, सरपंचों व अन्य जनप्रतिनिधियों सहित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में हरियाणा सरकार गांवों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। ग्रामीणों की परेशानियों को दूर करना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि गांवों में जरूरत के कामों को प्राथमिकता से पूरा कर देने मात्र से ही धीरे धीरे गांव विकसित हो जाएंगे लेकिन जरूरत प्राथमिकता तय करने की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में निरन्तर चल रही विकास यात्रा प्रदेश के विकास की बुनियाद को और अधिक सशक्त करेंगी। पंचायत मंत्री ने कहा कि शहरों की तर्ज पर अब गांवो में भी सामुदायिक केंद्र बनाए जाएंगे। इस अवसर पर राठीवास की सरपंच सुमन देवी, पंचायत समिति पटौदी के चेयरमैन पंकज यादव, पूर्व जिला पार्षद दीपचंद सहित आसपास के क्षेत्रों से आए अन्य गणमान्य उपस्थित थे